Saturday, April 14, 2018

Heart Touching Romantic Poetry in Hindi

Heart Touching Romantic Poetry in Hindi

दोस्तों आज पहले की तरह आज भी कुछ Heart Touching Romantic Poetry in Hindi, आप के लिए लेकर आया हूँ अगर आपको पसंद आए तो अपने दोस्तों जरुर शेयर करियेगा

Heart Touching Romantic Poetry in Hindi


सितम मेरे दिल पर वो यूँ ढाती रही
रात भर वो बेवफा याद आती रही

चाहता था जिसे में खुद से भी ज़्यादा
वो मूझे दर्द दे दे कर आज़माती रही

सुना है वो मुझे याद बहुत करती है
उस्से कहना भूला मैं भी नहीं हूँ

मज़बूरी में जब कोई जुदा होता है ज़रूरी नहीं कि वो बेवफ़ा होता है
देकर वो आपकी आँखों में आँसू
अकेले में वो आपसे ज्यादा रोता है

वो निकल गए मेरे रास्ते से इस कदर कि जैसे कि वो मुझे पहचानते ही नहीं
कितने ज़ख्म खाए हैं मेरे इस दिल ने फिर भी हम उस बेवफ़ा को बेवफ़ा मानते ही नहीं
✯✯❤❤❤❤✯✯
___________________________

Heart Touching Romantic Poetry in Hindi

जब हाथो में तेरे मेहँदी मेरे नाम की होगी जब हस्ती तेरी ओ जान मेरे बिन बेनाम सी होगी वो दिन होगा जब सितारे भी ज़मी पे उतर आयेंगे क्यूंकि सूरत मेरी जान की उस दिन चाँद सी होगी
ऐसे सजी होगी बनके दुल्हन मेरी जान उस दिन यारो जैसे मोतियों से सजी परी कोई परिस्ताँ की होगी उस दिन न खिले गुलाब तो यारो अफ़सोस मत करना क्यूंकी कलियाँ भी गुलाब की उस दिन परेशाँन सी होगी

Heart Touching Romantic Poetry in Hindi

लिख दिया जाएगा मुक़द्दर उसका उस दिन मेरे हाथ वो घड़ियाँ मेरी जान के लिए सच में इन्तेक़ाम की होगी उस दिन गर कोई पूछे मुझसे बताओ जन्नत की हुर देखी है तो में कहूँगा हो न हो पर वो बिलकुल मेरी जान सी होगी
✯✯❤❤❤❤✯✯
___________________________

Heart Touching Romantic Poetry in Hindi

जिसके के लिए सब कुछ भुला दिया हमने
वो कहते हैं उनको भुला दिया हमने

गए थे हम उनके आंसू पोछने
इलज़ाम दे दिया की उनको रुला दिया हमने
✯✯❤❤❤❤✯✯
___________________________

Heart Touching Romantic Poetry For Girl in Hindi

बड़ी मुश्किल से बनी हूँ टूट जाने के बाद
मैं आज भी रो देती हूँ मुस्कुराने के बाद

तुझ से मोहब्बत थी मुझे बे इंतेहा लेकिन अक्सर
ये महसूस हुआ तेरे जाने के बाद

अब तक ढूंढ रही हूँ अपने अन्दर के उस शख्स को
जो नजर से खो गया है नजर आने के बाद
✯✯❤❤❤❤✯✯
___________________________

Heart Touching Romantic Poetry For Girl in Hindi

सनम हर जगह खुशबु तेरी है
हर जगह तेरा नूर नजर आता है
मुझे अब सिवा तेरे कुछ और नहीं भाता है

भूक प्यास मिट गई है ए दिलबर मेरे
ये कैसी लगन लग है मन को मेरे
तेरे प्यार से ही अब मेरा पेट भर जाता है

मैं जागती हूँ तो ख्यालों में
और सोती हूँ तो मेरे ख्वाब में चला आता है
मुझे इतनी ख़ुशी हुई है तुमको पाकर जानेमन
आज समझी हूँ दिल से चाहो तो खुदा भी जमीन पर उतर आता है
✯✯❤❤❤❤✯✯
___________________________

Heart Touching Romantic Poetry For Girl in Hindi


Heart Touching Romantic Poetry For Girl in Hindi
Heart Touching Romantic Poetry For Girl in Hindi
धूप हो छाँव हो तुम साथ निभाया करना
मेरे चेहरे पे सदा पलकों का साया रखना

राह देखूंगी तुम्हारी मैं सर ए शाम यूँ ही
कभी जल्दी कभी देर से आया करना

डांट लेना सर ए महफ़िल कोई बात नहीं
फिर अकेले में गले लगा कर मनाया करना

जान जाउंगी मैं खुशबु से तुम्हारी तुमको
तुम पीछे से मेरी आँखों छुपाया करना

जागना चाहूँ तो रात भर बातें करना
नींद आजाये तो सीने पे सुलाया करना
✯✯❤❤❤❤✯✯
___________________________

Heart Touching Romantic Poetry For Girl in Hindi


Heart Touching Romantic Poetry in Hindi


EmoticonEmoticon