Friday, March 16, 2018

कुर्बान जाऊं उस दर्द पे-जिस दर्द का इलाज तुम हो| Turn of Love' Love Shayari


"बस ताल्लुकात ही नहीं रहे तुझसे.. 
मोहब्बत तुझसे तो आज भी करते है

"तलब उठती है बार बार तेरे दीदार की, 
ना जाने देखते देखते कब तुम लत बन गये


"खुदा न करे कंहीं दूर होना पड़े तुमसे 
जी नहीं पता कोई जानसे बिचड़ जाने के बाद


"जरुरी तो नहीं जो ख़ुशी दे उसी से मोहब्बत हो 
प्यार अक्सर दिल तोड़ने वालों से भी हो जाता है

"बहुत करीब से अंजान बनकर गुजरा है वो 
जो बहुत दूर से पहचान लिया करता था

"मुझे छोड़ने का फैसला तो वह रूज करता है 
मगर उसका बस नहीं चलता मेरी वफ़ा के सामने


"तुम हो जिसको हम खोना नहीं नहीं चाहते 
और हम हैं वो जिसके तुम होना नहीं चाहते 

"कहते नहीं किसी से मगर जानते हैं हम 
रोया जरूर होगा बिछड़ने के बाद वो

"मिलता भि नही तुम्हारे जैसा कोई इस शहर में
हमें क्या मालूम था तुम एक हो वो भी किसी और के

 "जिस दिल में बसा था नाम तेरा वह दिल ही हमने तोड़ दिया 
न होने दिया बदनाम तुझे तेरा नाम हीलेना छोड़ दिया 

"तुम दिल बनकर धड़कते हो मेरे सीने में 
यही एक आस मुझे मरने नहीं देती 

❤❤कुर्बान जाऊं उस दर्द पे 
जिस दर्द का इलाज तुम हो ❤❤ 

❤❤❤❤❤turn of love❤❤❤❤❤


EmoticonEmoticon