दोस्तों ये Poor boy rich girl love story है देखें कैसे दो प्यार करने वाले इस न समझ दुनियां के और माँ बाप के फर्जी बनाये हुए वसोलों की वजह से कैसे अपने आप को इस दुनिया से फ़ना कर लेते हैं यानि ख़ुदकुशी कर लेते हैं हमारी ऊपर वाले से प्रार्थना है की अगर दो प्यार करने वालों के दिल में धड़कन दे तो उनकी Love Story को भी पूरा कर दे नहीं तो उनके दिल में प्यार करने वाली धड़कन ही न दे न धड़कन रहेगी न कोई Love Story बनेगी|
Poor boy rich girl love story
एक गरीब लड़का और अमीर लड़की दोनों एक-दूजे से बे पनाह प्यार करते थे| दोनों एक-दूजे को देखे बगैर रह नहीं पाते थे किसी न किसी तरह से दोनों daily मिलते रहते कभी पार्क में कभी
कभी tuition के बाद दोनों इस तरह से एक-दूजे के दीवाने थे की अगर किसी दिन उनकी मुलाकात नहीं होती तो वो मुरझा से जाते थे जिस तरह से एक पौधा बगैर पानी के मुरझा जाता है इन
दोनों का भी यही हाल था|
Love Story in Hindi
और जब दोनों दोसरे दिन मिलते तो आपस में गले लग कर घंटों बैठे रहते जैसे एक-दूजे से Love oxygen (प्यार की हवा) ले रहे हों और रियल में होता भी यही था
जब वो एक–दूजे से अलग होते तो उनका चेहरा चाँद के जैसा चमकने लगता था
उस दिन दोनों घंटो आँखों में आँखें डाल कर बातें करते जब घडी की तरफ उनकी नजर जाती तो दोनों बहुत ज्यादा उदास हो जाते उनको ऐसा लगता की हमारे प्यार का अगर कोई दुश्मन है तो वो है घड़ी का वक़्त है वो चाहते थे की घडी का कांटा हमेशा के लिए एक ही जगह पर जाकर जाम हो जाए और ये पल हमेशा के लिए थम जाये और हम दोनों एक दुसरे से यूँ ही बातें करते रहें पर उन प्यार के पंछियों को ये नहीं मालूम था कि वक़्त कभी न ठहरा है और न कभी ठहरेगा|
Poor boy rich girl love story
उनकी Love Story ऐसी थी जैसे chanda ki chakor के साथ होती है और Bhanwre ki Phool के साथ होती है और जैसा की हर Aashiq ki Mahbooba के साथ होती है
एक दिन जब वो मिले तो लड़की बोलती है
Love Story in Hindi
लड़की- जान क्या हम ऐसे ही एक साथ रहेंगे
लड़का- हाँ हम हमेशा ऐसे ही साथ रहेंगे ये Promise है मेरी
लड़की- क्या मेरे पापा हमारे इस रिश्ते को एक्सेप्ट करेंगे?
लड़का- क्यों नहीं करेंगे हम प्यार करते हैं एक-दूजे से हम उन्हें मनाने की बार बार कोशिश करेंगे उन्हें मानना ही पड़ेगा
लड़की- ओके जानू I Love You
लड़का- लड़की के माथे पर अपने होंठों से प्यार का स्पर्स करते हुए I Love U 2
कुछ दिनों के बाद जब वो पार्क से हाथों में हाथ डाले हुए निकल रहे थे लड़की के पापा ने उन्हें देखा लेकिन वहां पर कुछ नहीं बोले
इन प्यार के पंछियों को नहीं मालूम था की हमें हमारे घर के किसी मेम्बर ने देखा है|
Poor boy rich girl love story
लड़की जब घर आई तो उसके पापा ने उसको बोला बेटा पढ़ाई पर ध्यान दो| लड़की को लगा की आज पापा को हमारे बारे में मालूम हो गया है
उसने हिम्मत करके अपने प्यार के बारे में अपने पापा को बता दिया
लड़की के पापा इतना सुनते ही उस पर बरस पड़े हम तुम्हें पढ़ाई करने भेजते हैं और तुम पढ़ाई करने के बजाय प्यार के चक्रों में पड़ी हो हमारी समाज में क्या इज्ज़त रहेगी वगेरा वगेरा| लड़की ने फिर बोला पापा हम उस लड़के से सच्चा प्यार करते हैं इतना सुनते ही लड़की के पापा ने उसे एक कमरे में बंद कर दिया और उसका बाहर निकलना भी बंद कर दिया जैसा की सभी Love Story में होता है
Poor boy rich girl love story
और उधर लड़का लड़की का daily wait करता था लड़की के पापा ने लड़की की शादी कहीं और फिक्स कर दी
Also Read This Love Story
शादी के दिन लड़की को उसकी सहेलियां दुल्हन बना रही थीं और लड़की अपने प्यार के बारे में सोंच रही थी की क्या करे फिर उसने सोंच लिया उसे जो करना था|
उसने अपनी सहेलियों को कुछ टाइम के लिए बहार जाने को बोला जब उसकी सहेलियां बहार चली गईं तो उसने अपने हाथ की नस काट ली
उसके आँखों के सामने अँधेरा छाने लगा और उन अंधेरों में उसने जो पल अपने प्यार के साथ गुजारे थे वो सब दिखाई दे रहे थे धीरे धीरे उसकी वो पल उसकी नजरों से दूर होते गए और उसकी आँखों के सामने अँधेरा छा गया और वो इस न समझ दुनियां वालों से और इज्ज़त दार समाज से बहुत दूर ऐसी जगह चली गई जहाँ से कभी कोई नहीं वापस नहीं आया है
जहाँ कुछ देर पहले शादी का जश्न मनाया जरा था वहां मातम होने लगा|
Poor boy rich girl love story
उधर लड़का इन सब बातों से अनजान अपने घर के आँगन में आसमान की तरफ मुंह कर के लेटा हुआ था नींद ने उसको अपने आगोश में ले लिया
उसको सपने में लड़की की आवाज़ सुनाई देती है| लड़की बोलती है
इक वादा था तेरा मुझसे
तू हमेशा रहेगा मेरे साए के पीछे
पर तू निकला इस क़दर बेवफा
सब थे मेरे जनाज़े में पर तू न था मेरे जनाज़े में|
Love Story in Hindi
वो इधर उधर लड़की को ढूंढने लगा उसको आवाजें दे देकर पुकारने लगा पर वो न मिली उसी पुकार में उसकी रूह निकल गई|
लड़का-
मेरा इक वादा था तेरे हर इक वादे के पीछे
मैं हमेशा रहूँगा तेरे साए के पीछे
इक बार मुड़के तो देका होता
मेरा जनाज़ा भी था तेरे जनाज़े के पीछे
2 Comments
Nice love story
Ending line best hai
EmoticonEmoticon