Saturday, March 10, 2018

बेवफा को याद करके आज भी दिल रोता है| Love Poetry For Girl


Love Poetry For Girl 
बेवफा को याद करके आज भी दिल रोता है
उस सितमगर को पता क्या दर्द ए दिल लय होता है

एक हंसीके पीछे हजारों गम छिपाए फिरते हैं

रुके भला कैसे आँखों से आंसू लग जी जब करते हैं

न समझ दिल को नो समझा वह हवा का झोंका है
बेवफा को याद करके आज भी दिल रोता है

दिल लगा कर दीवानी मैं बहुत मगरूर थी
क्या है हकीकत ये भी न सोंचा दिल से बहुत मजबूर थी 
अब समझ आया सोंचा प्यार एक धोखा है 

बेवफा को याद करके आज भी दिल रोता है
उस सितमगर को पता क्या दर्द ए दिल लय होता है

All Love / Romantic Poetry





EmoticonEmoticon