A Lovely Hindi 'Love Story' Muhabbat isko kahte Hain'
एक बार एक लड़का और एक लड़की Facebook पर फ्रेंड बने दोनों के फ्रेंड सिप की खास बात ये थी
कि लड़की ने तो लड़के को देखा देखा हुआ था , पर लड़के ने कभी भी लड़की को नहीं देखा था ,दोनों एकही सहर
में रहते थे पर कभी इन दोनों की मुलाकात नहीं हुई थी बस ऑनलाइन ही फ्रेंड-सिप थी
धीरे धीरे दोनों में प्यार हो गया जैसा की Boy& Girl में हो जाता है
दोनों एक दोसरे से बहुत मोहब्बत करते थे रोज घंटों घंटों तक Chatting होती थी,
फिर दोनों ने सोंचा अब इस प्यार को कोई शकल भी देनी चाहिए . तो दोनों नें मिलने का फैसला किया. दोनों ने तय किया कल शाम को चार बजे पार्क में मिलेंगे, लड़के ने पुचा मैं तुम्हें कैसे पहचानूँगा? तो लड़की ने कहा की मैं पिंक ड्रेस में आउंगी और मेरे हाथ में एक सफ़ेद फूल होगा
Read this Love Story
लड़का अगले दिन शाम को बहुत ख़ुशी ख़ुशी उस लड़की से मिलने गया, वहां पहुँच कर उसने जो देखा तो वो चौंक गया वहां एक मोटी और बदसूरत औरत कड़ी थी पिंक ड्रेस में जिसके हाथ में एक सफ़ेद गुलाब था
उम्र भी उसकी लड़के से ज्यादा थी, लेकिन लड़के नी वो सभी प्यार भरी बातें याद की और आगे बढ़ कर उस औरत के पास जा कर बोला I Love You मैं ही तुम्हारा वो फ्रेंड हूँ जिस से मिलने तुम यहाँ आई हो,
A Lovely Hindi 'Love Story' Muhabbat isko kahte Hain'
ये सुनकर औरत ने मुस्कुरा कर कर कहा मैं वो नहीं हूँ जिस से तुम मिलने आए हो तुम्हारी Girl Friend तो उधर पेड़ के निचे खड़ी है फिर उस औरत ने उस लड़की को आवाज़ देकर बुलाया लड़की ने आते ही पूछा कि क्या तुम इतना ही प्यार करते जिसे तुमने चाहा अगर वो ये औरत होती?
जवाब उस औरत ने दिया कि हाँ , इस लड़के ने दिखा दिया की ये सच्चा प्यार करता है है तुमसे वरना ये मुझे देख कर यहाँ से वापस भी जा सकता था. क्यों की मैं तो इसे पहचानती नहीं थी.
A Lovely Hindi 'Love Story' Muhabbat isko kahte Hain'
लड़के ने भी कहा कि मैंने तुमसे मोहब्बत की है, तुम्हें अपने ख्वाबों में संजोया है हर पल तुम्हारी बातों की मीठी मीठी बातों की खुशबु महसूस की है ... और इस सब में तुम्हारी कोई तस्वीर तो नहीं थी मैं तो बस ये जनता हूँ की मैंने तो तुमसे प्यार किया है तो किया है..... चाहे जो भी हो
लड़की ये सब सुनकर उस लड़के के गले लग गई उसकी आँखों से आंसू बह रहे थे
क्यों की उसे एक सच्चा प्यार करने वाला साथी मिल गया था|
सही है है न दोस्तों : Muhabbat isko kahte Hain'
EmoticonEmoticon