Love Travel | Romantic Poetry
ये जो तेर रब्त है
यही तो मेरा जब्त है
ये जो तेर रक्स है
यही तो मेरा वज्द है
ये जो तेरा रंग है
यही तो मेरा रूप है
ये जोरा तेरा अक्स है
यही तो मेरा ख्याल है
ये जो "तू" मैं है
यही तो "मैं " तू है
ये जो तेरा धमाल है
यही तो मेरा कमाल है
ये जो तेरा जमाल है
यही तो मेरा ध्यान है
बस हर हाल में बाकी
एक तेरा ख्याल है
इस से आगे क्या लिखूं
बस इश्क को सलाम है
EmoticonEmoticon