Saturday, March 10, 2018

इश्क का सफ़र | Love Travel | Romantic Poetry


Love Travel | Romantic Poetry

ये जो तेर रब्त है 
यही तो मेरा जब्त है

ये जो तेर रक्स है 
यही तो मेरा वज्द है


ये जो तेरा रंग है
यही तो मेरा रूप है

ये जोरा तेरा अक्स है
यही तो मेरा ख्याल है

ये जो "तू" मैं है
यही तो "मैं " तू है

ये जो तेरा धमाल है 
यही तो मेरा कमाल है

ये जो तेरा जमाल है 
यही तो मेरा ध्यान है

बस हर हाल में बाकी 
एक तेरा ख्याल है

इस से आगे क्या लिखूं
बस इश्क को सलाम है 



EmoticonEmoticon