Saturday, April 14, 2018

Heart Touching Romantic Poetry in Hindi

Heart Touching Romantic Poetry in Hindi

दोस्तों आज पहले की तरह आज भी कुछ Heart Touching Romantic Poetry in Hindi, आप के लिए लेकर आया हूँ अगर आपको पसंद आए तो अपने दोस्तों जरुर शेयर करियेगा

Heart Touching Romantic Poetry in Hindi


सितम मेरे दिल पर वो यूँ ढाती रही
रात भर वो बेवफा याद आती रही

चाहता था जिसे में खुद से भी ज़्यादा
वो मूझे दर्द दे दे कर आज़माती रही

सुना है वो मुझे याद बहुत करती है
उस्से कहना भूला मैं भी नहीं हूँ

मज़बूरी में जब कोई जुदा होता है ज़रूरी नहीं कि वो बेवफ़ा होता है
देकर वो आपकी आँखों में आँसू
अकेले में वो आपसे ज्यादा रोता है

वो निकल गए मेरे रास्ते से इस कदर कि जैसे कि वो मुझे पहचानते ही नहीं
कितने ज़ख्म खाए हैं मेरे इस दिल ने फिर भी हम उस बेवफ़ा को बेवफ़ा मानते ही नहीं
✯✯❤❤❤❤✯✯
___________________________

Heart Touching Romantic Poetry in Hindi

जब हाथो में तेरे मेहँदी मेरे नाम की होगी जब हस्ती तेरी ओ जान मेरे बिन बेनाम सी होगी वो दिन होगा जब सितारे भी ज़मी पे उतर आयेंगे क्यूंकि सूरत मेरी जान की उस दिन चाँद सी होगी
ऐसे सजी होगी बनके दुल्हन मेरी जान उस दिन यारो जैसे मोतियों से सजी परी कोई परिस्ताँ की होगी उस दिन न खिले गुलाब तो यारो अफ़सोस मत करना क्यूंकी कलियाँ भी गुलाब की उस दिन परेशाँन सी होगी

Heart Touching Romantic Poetry in Hindi

लिख दिया जाएगा मुक़द्दर उसका उस दिन मेरे हाथ वो घड़ियाँ मेरी जान के लिए सच में इन्तेक़ाम की होगी उस दिन गर कोई पूछे मुझसे बताओ जन्नत की हुर देखी है तो में कहूँगा हो न हो पर वो बिलकुल मेरी जान सी होगी
✯✯❤❤❤❤✯✯
___________________________

Heart Touching Romantic Poetry in Hindi

जिसके के लिए सब कुछ भुला दिया हमने
वो कहते हैं उनको भुला दिया हमने

गए थे हम उनके आंसू पोछने
इलज़ाम दे दिया की उनको रुला दिया हमने
✯✯❤❤❤❤✯✯
___________________________

Heart Touching Romantic Poetry For Girl in Hindi

बड़ी मुश्किल से बनी हूँ टूट जाने के बाद
मैं आज भी रो देती हूँ मुस्कुराने के बाद

तुझ से मोहब्बत थी मुझे बे इंतेहा लेकिन अक्सर
ये महसूस हुआ तेरे जाने के बाद

अब तक ढूंढ रही हूँ अपने अन्दर के उस शख्स को
जो नजर से खो गया है नजर आने के बाद
✯✯❤❤❤❤✯✯
___________________________

Heart Touching Romantic Poetry For Girl in Hindi

सनम हर जगह खुशबु तेरी है
हर जगह तेरा नूर नजर आता है
मुझे अब सिवा तेरे कुछ और नहीं भाता है

भूक प्यास मिट गई है ए दिलबर मेरे
ये कैसी लगन लग है मन को मेरे
तेरे प्यार से ही अब मेरा पेट भर जाता है

मैं जागती हूँ तो ख्यालों में
और सोती हूँ तो मेरे ख्वाब में चला आता है
मुझे इतनी ख़ुशी हुई है तुमको पाकर जानेमन
आज समझी हूँ दिल से चाहो तो खुदा भी जमीन पर उतर आता है
✯✯❤❤❤❤✯✯
___________________________

Heart Touching Romantic Poetry For Girl in Hindi


Heart Touching Romantic Poetry For Girl in Hindi
Heart Touching Romantic Poetry For Girl in Hindi
धूप हो छाँव हो तुम साथ निभाया करना
मेरे चेहरे पे सदा पलकों का साया रखना

राह देखूंगी तुम्हारी मैं सर ए शाम यूँ ही
कभी जल्दी कभी देर से आया करना

डांट लेना सर ए महफ़िल कोई बात नहीं
फिर अकेले में गले लगा कर मनाया करना

जान जाउंगी मैं खुशबु से तुम्हारी तुमको
तुम पीछे से मेरी आँखों छुपाया करना

जागना चाहूँ तो रात भर बातें करना
नींद आजाये तो सीने पे सुलाया करना
✯✯❤❤❤❤✯✯
___________________________

Heart Touching Romantic Poetry For Girl in Hindi


Heart Touching Romantic Poetry in Hindi
Read More

Friday, April 13, 2018

poor boy rich girl love story/गरीब लड़का अमीर लड़की की प्रेम कहानी


Poor boy rich girl love story

दोस्तों ये Poor boy rich girl love story है देखें कैसे दो प्यार करने वाले इस न समझ दुनियां के और माँ बाप के फर्जी बनाये हुए वसोलों की वजह से कैसे अपने आप को इस दुनिया से फ़ना कर लेते हैं यानि ख़ुदकुशी कर लेते हैं हमारी ऊपर वाले से प्रार्थना है की अगर दो प्यार करने वालों के दिल में धड़कन दे तो उनकी Love Story को भी पूरा कर दे नहीं तो उनके दिल में प्यार करने वाली धड़कन ही न दे न धड़कन रहेगी न कोई Love Story बनेगी|

Poor boy rich girl love story


एक गरीब लड़का और अमीर लड़की दोनों एक-दूजे से बे पनाह प्यार करते थे| दोनों एक-दूजे को देखे बगैर रह नहीं पाते थे किसी न किसी तरह से दोनों daily मिलते रहते कभी पार्क में कभी
कभी tuition के बाद दोनों इस तरह से एक-दूजे के दीवाने थे की अगर किसी दिन उनकी मुलाकात नहीं होती तो वो मुरझा से जाते थे जिस तरह से एक पौधा बगैर पानी के मुरझा जाता है इन
दोनों का भी यही हाल था| 
Love Story in Hindi
और जब दोनों दोसरे दिन मिलते तो आपस में गले लग कर घंटों बैठे रहते जैसे एक-दूजे से Love oxygen (प्यार की हवा) ले रहे हों और रियल में होता भी यही था
जब वो एक–दूजे से अलग होते तो उनका चेहरा चाँद के जैसा चमकने लगता था 

उस दिन दोनों घंटो आँखों में आँखें डाल कर बातें करते जब घडी की तरफ उनकी नजर जाती तो दोनों बहुत ज्यादा उदास हो जाते उनको ऐसा लगता की हमारे प्यार का अगर कोई दुश्मन है तो वो है घड़ी का वक़्त है वो चाहते थे की घडी का कांटा हमेशा के लिए एक ही जगह पर जाकर जाम हो जाए और ये पल हमेशा के लिए थम जाये और हम दोनों एक दुसरे से यूँ ही बातें करते रहें पर उन प्यार के पंछियों को ये नहीं मालूम था कि वक़्त कभी न ठहरा है और न कभी ठहरेगा|

Poor boy rich girl love story


उनकी Love Story ऐसी थी जैसे chanda ki chakor के साथ होती है और Bhanwre ki Phool के साथ होती है और जैसा की हर Aashiq ki Mahbooba के साथ होती है
एक दिन जब वो मिले तो लड़की बोलती है
 Love Story in Hindi
लड़की- जान क्या हम ऐसे ही एक साथ रहेंगे
लड़का- हाँ हम हमेशा ऐसे ही साथ रहेंगे ये Promise है मेरी
लड़की- क्या मेरे पापा हमारे इस रिश्ते को एक्सेप्ट करेंगे?
लड़का- क्यों नहीं करेंगे हम प्यार करते हैं एक-दूजे से हम उन्हें मनाने की बार बार कोशिश करेंगे उन्हें मानना ही पड़ेगा

लड़की- ओके जानू I Love You
लड़का- लड़की के माथे पर अपने होंठों से प्यार का स्पर्स करते हुए I Love U 2
कुछ दिनों के बाद जब वो पार्क से हाथों में हाथ डाले हुए निकल रहे थे लड़की के पापा ने उन्हें देखा लेकिन वहां पर कुछ नहीं बोले
इन प्यार के पंछियों को नहीं मालूम था की हमें हमारे घर के किसी मेम्बर ने देखा है|

Poor boy rich girl love story


लड़की जब घर आई तो उसके पापा ने उसको बोला बेटा पढ़ाई पर ध्यान दो| लड़की को लगा की आज पापा को हमारे बारे में मालूम हो गया है
उसने हिम्मत करके अपने प्यार के बारे में अपने पापा को बता दिया


लड़की के पापा इतना सुनते ही उस पर बरस पड़े हम तुम्हें पढ़ाई करने भेजते हैं और तुम पढ़ाई करने के बजाय प्यार के चक्रों में पड़ी हो हमारी समाज में क्या इज्ज़त रहेगी वगेरा वगेरा| लड़की ने फिर बोला पापा हम उस लड़के से सच्चा प्यार करते हैं इतना सुनते ही लड़की के पापा ने उसे एक कमरे में बंद कर दिया और उसका बाहर निकलना भी बंद कर दिया जैसा की सभी Love Story में होता है

Poor boy rich girl love story


और उधर लड़का लड़की का daily wait करता था लड़की के पापा ने लड़की की शादी कहीं और फिक्स कर दी

Also Read This Love Story

शादी के दिन लड़की को उसकी सहेलियां दुल्हन बना रही थीं और लड़की अपने प्यार के बारे में सोंच रही थी की क्या करे फिर उसने सोंच लिया उसे जो करना था|
उसने अपनी सहेलियों को कुछ टाइम के लिए बहार जाने को बोला जब उसकी सहेलियां बहार चली गईं तो उसने अपने हाथ की नस काट ली


उसके आँखों के सामने अँधेरा छाने लगा और उन अंधेरों में उसने जो पल अपने प्यार के साथ गुजारे थे वो सब दिखाई दे रहे थे धीरे धीरे उसकी वो पल उसकी नजरों से दूर होते गए और उसकी आँखों के सामने अँधेरा छा गया और वो इस न समझ दुनियां वालों से और इज्ज़त दार समाज से बहुत दूर ऐसी जगह चली गई जहाँ से कभी कोई नहीं वापस नहीं आया है
जहाँ कुछ देर पहले शादी का जश्न मनाया जरा था वहां मातम होने लगा|

Poor boy rich girl love story


उधर लड़का इन सब बातों से अनजान अपने घर के आँगन में आसमान की तरफ मुंह कर के लेटा हुआ था नींद ने उसको अपने आगोश में ले लिया
उसको सपने में लड़की की आवाज़ सुनाई देती है| लड़की बोलती है

इक वादा था तेरा मुझसे
तू हमेशा रहेगा मेरे साए के पीछे
पर तू निकला इस क़दर बेवफा
सब थे मेरे जनाज़े में पर तू न था मेरे जनाज़े में|

Love Story in Hindi

वो इधर उधर लड़की को ढूंढने लगा उसको आवाजें दे देकर पुकारने लगा पर वो न मिली उसी पुकार में उसकी रूह निकल गई|

लड़का-
मेरा इक वादा था तेरे हर इक वादे के पीछे
मैं हमेशा रहूँगा तेरे साए के पीछे
इक बार मुड़के तो देका होता
मेरा जनाज़ा भी था तेरे जनाज़े के पीछे




Read More

Thursday, April 12, 2018

Prithviraj Chauhan and Sanyogita's love story


Prithviraj Chauhan and Sanyogita's love story Part 1

Prithviraj Chauhan and Sanyogita's love story दोस्तों हालांकि कहानी शब्द भले ही एक परी कथा की तरह लगता है, लेकिन इसके पात्रों ने अपने प्रेम को पूर्ण करने के लिए न जाने कितनी कुर्बानियां और परीक्षाएं दी हैं  उनको अपने प्यार को सही साबित करने के लिए कितने बलिदान देने पड़े, उनके प्यार की सच्चाई उनकी प्रतिभा है, शायद यही वजह है कि प्रेम की यही दस्ताने आज भी, जीवन से भरी हुई लगती हैं और ताउम्र के लिए यादगार बन गई हैं।

Prithviraj Chauhan and Sanyogita's love story

पृथ्वीराज चौहान और संयोगिता की प्रेम कहानी

दिल्ली के राजगद्दी पर बैठने वाले अंतिम हिन्दू राजा और भारत के महान वीर योद्धाओं में से एक पृथ्वीराज चौहान का नाम कौन नहीं जानता है? ये एक ऐसा बहादुर योद्धा, जिन्होंने अपनी दोनो आँखें खोने के बावजूद भी अपने शब्द भेदी बाण से मोहम्मद गौरी को एक बैठक में मौत का रास्ता दिखाया था।

ये सभी जानते हैं कि पृथ्वीराज चौहान एक बहादुर योद्धा थे, लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि वह एक प्रेमी भी थे। वह कन्नौज के महाराज जयचंद्र की बेटी संयोगिता को प्यार करते थे। उन दोनों में प्यार इतना था कि पृथ्वीराज चौहान ने राजकुमारी को पाने के लिए उन्हें स्वयम्बर के बीच से अपहरण कर लाये थे। आज हम इस लेख के माध्यम से आपको पृथ्वीराज चौहान संयोगिता की प्रेम कहानी से लेकर मोहम्मद गौरी के अंत की कहानी बताएंगे।

Prithviraj Chauhan and Sanyogita's love story

पृथ्वीराज चौहान और संयोगिता की प्रेम कहानी

सत्ता संभालने के साथ हुआ था पृथ्वीराज चौहान को संयोगिता के साथ प्यार
जब पृथ्वीराज चौहान अपने नाना और दिल्ली के सम्राट महाराजा अनंगपाल की मौत के बाद दिल्ली की राज गद्दी पर बैठे थे। यह उल्लेखनीय है कि महाराजा अनंगपाल का कोई पुत्र नहीं था, इसलिए उन्होंने अपने दामाद अजमेर के सोमेश्वर सिंह चौहान, और पृथ्वीराज चौहान के पिता से आग्रह किया कि वो उन्हें पृथ्वीराज को दिल्ली के मुकुट राजकुमार घोषित करने की अनुमति दें। 

महाराजा सोमेश्वर सिंह ने सहमति व्यक्त की और पृथ्वीराज को दिल्ली के राजकुमार घोषित किया गया। कई राजनीतिक संघर्षों के बाद, पृथ्वीराज दिल्ली के सम्राट बन गए| सत्ता संभालने के साथ, पृथ्वीराज, को कन्नौज के राजा जयचंद की बेटी संयोगिता भा गई थीं।

Prithviraj Chauhan and Sanyogita's love story

पृथ्वीराज चौहान और संयोगिता की प्रेम कहानी


पृथ्वीराज की सुंदरता के बखान को सुन राजकुमारी देखने के लिए लालायितहो गईं थी

उस समय कन्नौज में महाराज जयचंद का राज था। उनकी एक खूबसूरत राजकुमारी थी जिसका नाम संयोगिता था। जयचंद पृथ्वीराज चौहान की यश वृद्धि से ईष्र्या का भाव रखने लगे थे। एक दिन कन्नौज में एक चित्रकार पन्नाराय आया जिसके पास दुनिया के तमाम महारथियों के चित्र थे और उन्हीं में एक चित्र था दिल्ली के युवा सम्राट पृथ्वीराज चौहान का,

जब कन्नौज की लड़कियों ने पृथ्वीराज चौहान के चित्र को देखा तो वे देखते ही रह गईं। सभी युवतियां उनकी सुन्दरता का बखान करते नहीं थक रहीं थीं। पृथ्वीराज चौहान की तारीफ की ये बातें संयोगिता के कानों तक पहुंची और वो पृथ्वीराज के उस चित्र को देखने के लिए लालायित हो उठीं।

संयोगिता अपनी सहेलियों के साथ उस चित्रकार से संपर्क किया और तस्वीर दिखाने के लिए कहा ( चित्रकार के पास पृथ्वीराज की तस्वीर थी ) तस्वीर को देखते हुए पहली नजर मेंसंयोगिता ने पृथ्वीराज को अपना सब कुछ दे दियालेकिन दोनों की मिलन इतना आसान नहीं थी| महाराज जयचन्द और पृथ्वीराज चौहान की 
शत्रुतापूर्ण दुश्मनी थी 

Prithviraj Chauhan and Sanyogita's love story

पृथ्वीराज चौहान और संयोगिता की प्रेम कहानी

पृथ्वीराज के मन में राजकुमारी संयोगिता की मूर्ति देख प्यार उमड़ पड़ा
इधर चित्रकार ने दिल्ली पहुँच कर पृथ्वीराज से संपर्क किया और उन्हें राजकुमारी संयोगिता की एक तस्वीर दीजिसे देख कर पृथ्वीराज के मन में भी संयोगिता के लिए प्रेम उमड़ आया उनहीं दिनों में, महाराजा जयचन्द ने संयोगिता के लिए स्वयम्बर का आयोजन किया। विभिन्न राज्यों से राजकुमारों और सम्राटों को आमंत्रित किया, लेकिन पृथ्वीराज को इस स्वयम्बर के लिए आमंत्रित नहीं किया।


राजकुमारी ने वरमाला प्रतिमा को पहनाई और वह वास्तव में पृथ्वीराज के गले में गिर गई
राजकुमारी के पिता ने पृथ्वीराज चौहान का अपमान करने के लिए पृथ्वीराज की एक मूर्ति को द्वार पाल की जगह खड़ा कर दिया था| जब राजकुमारी संयोगिता वर माला के लिए सभा में आई तो उसने अपने पसंदीदा वर (पृथ्वीराज चौहान) को कहीं नहीं देखा। इसी समय, उनकी आंखें पृथ्वीराज की मूर्ति पर पड़ी, जो  द्वारपाल के स्थान पर रखीं थी और उन्होंने मूर्ति के गले में वर माला को दाल दिया। 

वास्तव में  जिस समय राजकुमारी ने मूर्ति के गले में वर माला डालना चाहा उसी समय पृथ्वीराज स्वयं आकर खड़े हो गए और वरमाला उनके गले में पड़ गई। संयोगिता द्वारा पृथ्वीराज की गले में वरमाला डालते देख उनके पिता जयचंद आग बबूला हो गए। वह संयोगिता को तलवार से मारने के लिए आगे आए, लेकिन इससे पहले पृथ्वीराज संयोगिता को अपने साथ लेकर वहां से निकल गए।

Prithviraj Chauhan and Sanyogita's love story
पृथ्वीराज चौहान और संयोगिता की प्रेम कहानी

पृथवीराज को मिली प्यार के बदले में कई यातनएं.
पृथ्वीराज राजकुमारी को स्वयंवर से उठाने के बाद सीधा दिल्ली के लिये रवाना हो गए। आगे जयचंद ने पृथ्वीराज से बदला लेने के उद्देश्य से मोहम्मद गौरी से मित्रता की और दिल्ली पर आक्रमण कर दिया। पृथ्वीराज ने मोहम्मद गौरी को 16 बार परास्त किया लेकिन पृथ्वीराज चौहान ने उदारता का परिचय देते हुए मोहम्मद गौरी को हर बार जीवित छोड़ दिया। राजा जयचन्द ने गद्दारी करते हुए मोहम्मद गौरी को सैन्य मदद दी और इसी वजह से मोहम्मद गौरी की ताकत दोगुनी हो गयी तथा 17वी बार के युद्ध में पृथ्वीराज चौहान मोहम्मद गोरी से पराजित होने पर उसके सैनिको द्वारा उन्हें बंदी बना लिया गया एवं उनकी आंखें गरम सलाखों से जला दी गईं। इसके साथ ही अलग-अलग तरह की यातनाएं भी पृथ्वीराज चौहान को दी गईं।

ये Love Story भी पढ़ें

A Lovely Hindi 'Love Story' Muhabbat isko kahte Hain'


शब्दभेदी बाण से गोरी को उतारा मौत के घाट
आखिरकार, गौरी ने पृथ्वीराज को मारने का फैसला किया, तभी महा-कवि चंदरबरदाई ने मोहम्मद गौरी से पृथ्वीराज की कला के बारे में बताया। चंदरबरदाई  एक कवि और विशेष मित्र थे पृथ्वीराज चौहान के। उन्होंने कहा कि चौहान ने अवरोध तीर छोड़ने की कला में महारत हासिल की है। 

यह सुनते ही मोहमद गौरी  रोमांचित, होके इस कला के प्रदर्शन का आदेश दिया। पर्दर्शन के दौरान गौरी के शाबास आरम्भ करो लफ्ज़ के उद्घोष के साथ ही भरी महफ़िल में चंदरबरदाई ने एक दोहे द्वारा पृथ्वीराज को मोहम्मद गौरी के बैठने के स्थान का संकेत दिया जो ये हैं

चार बांस चौबीस गज, अंगुल अष्ट प्रमाण
ता ऊपर सुल्तान है मत चुके चौहान|

तभी अचूक शब्दभेदी बाण से पृथ्वीराज ने गौरी को मार दिया। साथ ही दुश्मनों के हाथों में मृत्यु से बचने के लिए चंदरबरदाई और पृथ्वीराज ने एक दूसरे का वध कर दिया। यह प्रेम कहानी अभी भी इतिहास के सुनहरे पत्रों में अमर है।

________________________________

दोस्तों ये Story आप लोगों को कैसी लगी निचे Coment box में कमेन्ट जरुर करें और इस 'Story' को अपने facebook freinds को भी शेयर करें
और दोस्तों अगर आपके पास भी ऐसी ही कोई  Story' Love Story' Poetry' Poem' Shayari'  हो तो निचे दिए गए 2 आप्शन में से जो आपको ज्यादा आसान लगे उस से सेंड करके इस Website पर दिखा सकते हैं

1 : website के जरिये सेंड करें
              
Love Between Boy and Girl - A Motivational Story



2 : WhatsApp Group के जरिए सेंड करिए
                  
Love Between Boy and Girl - A Motivational Story

Read More

Wednesday, April 11, 2018

Two Line Dard Bhari Shayari


Two Line Dard Bhari Shayari
Two Line Dard Bhari Shayari, Short Shayari, Heart Touching Two Line Dard Bhari Shayari two line cute shayari, 2 line Sad hindi love quotes, best 2 line hindi status love, two line miss u shayari for Love, दो लाइन के शेर, 2 line mohabbat shayari, love 2 line status on Dil, two line thought in hindi, 2 line status hindi sad, 2 liners on love, Short lines Shayari

Two Line Dard Bhari Shayari


मेरे मुकद्दर को भी गिला रहा मुझसे
कि किसी और का होता तो संवर जाता
            ✯✯❤❤❤✯✯

मेरी तन्हाई को मेरा शौक़ न समझना
बहुत प्यार से दिया है ये तोहफा किसी ने
             ✯✯❤❤❤✯✯


अब बस खत्म करो ये बाजी इश्क की
मुकद्दर के हरे हुए कभी जीता नहीं करते
               ✯✯❤❤❤✯✯

Two Line Dard Bhari Shayari


वो साथ थे हमारे या हम साथ थे उसके
वो जिंदगी के कुछ दिन या जिंदगी थी कुछ दिन
                ✯✯❤❤❤✯✯


इश्क की सजा मिली मुझे ज़ख्म मिला कुछ ऐसा दिल पर
अगर छिपाता तो जिगर जाता और सुनाता तो बिखर जाता
                             ✯✯❤❤❤✯✯


कहा था उसने कि अपना बनाकर कर छोड़ेंगे
और फिर हुआ भी यही अपना बना कर छोड़ दिया
                    ✯✯❤❤❤✯✯

Two Line Dard Bhari Shayari


जिंदगी की कीमत तब समझ में आई
जब सांस रुकने को थी और उनका कुछ पता न था
                    ✯✯❤❤❤✯✯


वो कहता था तुझसे बिचड़ के वीरान हो जायेंगे हम
आज पुरे शहर में सबसे रौशन घर उसका मिला
                  ✯✯❤❤❤✯✯



खरीद सकते उन्हें तो अपनी जिंदगी देकर भी खरीद लेते
पर कुछ लोग कीमत से नहीं किस्मत से मिला करते हैं
                            ✯✯❤❤❤✯✯



Two Line Dard Bhari Shayari

मिले थे हजारों लोग जिंदगी में
पर वो सब से अलग थी जो किस्मत में नहीं थी
                    ✯✯❤❤❤✯✯


उसकी मोहब्बत में शिरकत नहीं कुबूल मुझे
वो मेरा है तो ख्वाब भी मेरा देखे
              ✯✯❤❤❤✯✯


कुछ तो है मेरे दर्द का मफहूम समझ ले
हँसता हुआ चेहरा तो ज़माने के लिए है
                ✯✯❤❤❤✯✯


मैं बद्दुआ तो नहीं दे रहा हूँ उसको मगर
दुआ यही है उसे मुझ जैसा अब कोई न मिले
                   ✯✯❤❤❤✯✯
_____________________________Subhmit Your : Shayari o

Two Line Dard Bhari Shayari

1 : website के जरिये सेंड करें
              
Two Line Dard Bhari Shayari



2 : WhatsApp Group के जरिए सेंड करिए
                  



Two Line Dard Bhari Shayari
Read More