Two Line Dard Bhari Shayari, Short Shayari, Heart Touching Two Line Dard Bhari Shayari two line cute shayari, 2 line Sad hindi love quotes, best 2 line hindi status love, two line miss u shayari for Love, दो लाइन के शेर, 2 line mohabbat shayari, love 2 line status on Dil, two line thought in hindi, 2 line status hindi sad, 2 liners on love, Short lines Shayari
Two Line Dard Bhari Shayari
मेरे मुकद्दर को भी गिला रहा मुझसे
कि किसी और का होता तो संवर जाता
✯✯❤❤❤✯✯
मेरी तन्हाई को मेरा शौक़ न समझना
बहुत प्यार से दिया है ये तोहफा किसी ने
✯✯❤❤❤✯✯
अब बस खत्म करो ये बाजी इश्क की
मुकद्दर के हरे हुए कभी जीता नहीं करते
✯✯❤❤❤✯✯
Two Line Dard Bhari Shayari
वो साथ थे हमारे या हम साथ थे उसके
वो जिंदगी के कुछ दिन या जिंदगी थी कुछ दिन
✯✯❤❤❤✯✯
इश्क की सजा मिली मुझे ज़ख्म मिला कुछ ऐसा दिल पर
अगर छिपाता तो जिगर जाता और सुनाता तो बिखर जाता
✯✯❤❤❤✯✯
कहा था उसने कि अपना बनाकर कर छोड़ेंगे
और फिर हुआ भी यही अपना बना कर छोड़ दिया
✯✯❤❤❤✯✯
Two Line Dard Bhari Shayari
जिंदगी की कीमत तब समझ में आई
जब सांस रुकने को थी और उनका कुछ पता न था
✯✯❤❤❤✯✯
वो कहता था तुझसे बिचड़ के वीरान हो जायेंगे हम
आज पुरे शहर में सबसे रौशन घर उसका मिला
✯✯❤❤❤✯✯
खरीद सकते उन्हें तो अपनी जिंदगी देकर भी खरीद लेते
पर कुछ लोग कीमत से नहीं किस्मत से मिला करते हैं
✯✯❤❤❤✯✯
मिले थे हजारों लोग जिंदगी में
पर वो सब से अलग थी जो किस्मत में नहीं थी
✯✯❤❤❤✯✯
उसकी मोहब्बत में शिरकत नहीं कुबूल मुझे
वो मेरा है तो ख्वाब भी मेरा देखे
✯✯❤❤❤✯✯
कुछ तो है मेरे दर्द का मफहूम समझ ले
हँसता हुआ चेहरा तो ज़माने के लिए है
✯✯❤❤❤✯✯
मैं बद्दुआ तो नहीं दे रहा हूँ उसको मगर
दुआ यही है उसे मुझ जैसा अब कोई न मिले
✯✯❤❤❤✯✯
_____________________________Subhmit Your : Shayari o
Two Line Dard Bhari Shayari
1 : website के जरिये सेंड करें
↓
2 : WhatsApp Group के जरिए सेंड करिए
↓
EmoticonEmoticon