Thursday, March 8, 2018

तेरे होंठों की हँसी बनने का ख्वाब है


तेरे होंठों की हंसी बनने का ख्वाब है
तेरे आगोश में सिमट जाने का ख़्वाब है,

तू लाख बचा ले दामन इश्क के हाथों
आसमां बन कर तुझ पर छा जाने का ख्वाब है
आजमाइश यों तो  अच्छी नहीं इश्क की
तू चाहे तो तेरी तकदीर बनने का ख्वाब है,

मौत भी लौट जाए तेरे दरवाजे पे आ के
तुझ को ऐसी जिंदगी देने का ख्वाब है,

जी भी लेंगे अगर जीना पड़ा तेरा बीना,
लेकिन तुझ पर तो मर मिटने का ख़्वाब है |

Turn of Love Hindi Shayari Love Shayari Romantic Shayari Love Shayari Friendship Shayari Funny Shayari Sad Shayari Miss You Shayari Dard Shayari 


EmoticonEmoticon