Monday, March 26, 2018

hindi gazal' sad poetry in hindi' sad shayari' hindi shayari'

hindi gazal' sad poetry in hindi' sad shayari' hindi shayari'


hindi gazal' sad poetry in hindi' sad shayari' hindi shayari' 

दोस्तों हमें दो Readers ने  'hindi gazal' सेंड की है वो  हम इस पोस्ट के माध्यम से आपके  लिए पोस्ट कर रहा हूँ

hindi gazal'

छूूटा जो तेरा हाथ तो हम टूट के रोए
तुम जो न रहे साथ तो हम टूट के रोए

चाहत की तमन्ना थी और ज़ख्म दिए तुमने 
पाई जो ये सौगात तो हम टूट के रोए

इमकान न था दूर तलक  तजदीद ए ताल्लुक 
देखा जो ये हालात तो हम टूट के रोए 

अजान थे हम अब तक दर्द के आगाज़ से 
तुम से हुई जो मुलाकात तो हम टूट के रोए 

जीती थी सदा हमने हर बजी तेरे साथ 
तनहा जो हुई मात तो हम टूट के रोए

लोगों ने बहुत पूछा सबब वीरान ए दिल का 
जब हो न सकी बात तो हम टूट के रोए 

थी धुप बहुत तेज़ हर सिम्त जुदाई की 
बरसी जो न बरसात तो हम टूट के रोए

ज़द्द में था खिज़ाओं के अब के दिल ए बरबाद
बिछड़े जो सजर पात तो हम टूट के रोए 

दिन भर तो रहे चुप की दुनिया की नज़र  थी 
भीगी जो सियाह रात तो हम टूट के रोए 

समझा था सदा तुझ को अपना ही कोई हिस्सा 
टुकड़ों में बटी जात तो टूट के रोए 

हम करते रहे आज तलक उस चाँद की ख्वाहिश
याद आई जो औकात तो टूट के रोए 

                                                Nasir Beg

hindi gazal

रौनक-ए-रहगुज़र है तन्हाई 
फिर मेरी हम सफ़र है तन्हाई

चाँद क्यों मंद पड़ता जाता है 
तु है या बाम पर है तन्हाई

क्या मसिहा उनको तलाश करे 
ज़ख्म की चारा गर है तन्हाई

शाम ए गम ओढ़ कर सो जाओ
शाम ए गम से उधार जय तन्हाई

करचियों से भी अश्क छनते हैं
संग दिल किस क़दर है तन्हाई

जिनके मेहमान हों शब् के अँधेरे 
ऐसे लोगों के घर है तन्हाई

लम्हा भर को है साथ साँसों का 
और फिर उम्र भर है तन्हाई

जाने किसकी तलाश में है ये दिल 
आज कल दर बदर है तन्हाई

                " mateen Shami"
_________________________________________________________________________________

दोस्तों ये ग़ज़ल आप लोगों को कैसा लगा आपको निचे Coment box में कमेन्ट जरुर करें और इस 'gazal' को अपने facebook freinds को भी शेयर करें
और दोस्तों अगर आपके पास भी ऐसी ही कोई  Poetry' Poem' Shayari' Love Story' हो तो निचे दिए गए 2 आप्शन में से जो आपको ज्यादा आसन लगे उस से सेंड करके इस Website पर दिखा सकते हैं

1 : website के जरिये सेंड करें
              



2 : WhatsApp Group के जरिए सेंड करिए
                  



EmoticonEmoticon