Hindi poem 'Friends Today, through this post, I am reaching you with an' hindi poem 'which will be read in your mind. This poem teaches a girl for her boyfriend's new girlfriend
hindi poem' दोस्तों आज इस पोस्ट के माध्यम से मैं एक ऐसा hindi poem' आप तक पहुंचा रहा हूँ जिसे पढ़ पर कर आप 'मंत्र मुग्ध' हो जायेंगे| ये कविता एक लड़की अपने प्रेमी के नई प्रेमिका के लिए लिखती है
hindi poem'
अपने परिवार के लिए मैंने मेरा प्यार खो दिया
ये दर्द सहने के बाद भी लोगों ने मुझे बेवफा कह दिया
मैं खुद को माफ़ नहीं कर पाऊँगी कभी
यह उस से मैं समझा नहीं पाऊँगी कभी
तुम जब आओगी उसकी जिंदगी में उसे संभल लेना
भूल जाए वो मुझे उसे इतना प्यार देना
उसे मीठा नहीं पसंद है यह ख्याल रखना तुम
सर्दियों में अक्सर बीमार हो जाता है ध्यान रखना तुम
कभी कभी बहुत गुस्सा हो जाता है
प्यार से पूछो तो रो जाता है
उसे गुस्से में कभी कुछ करने मत देना
उसे बारिशों में कभी अकेले रहने मत देना
दूर जाए कभी तो उसका हाथ थाम लेना तुम
तुम्हें वक़्त न दे पाए तो नाराज़ न होना तुम
कभी मुझे याद कर बैठे तो उसे छोड़ कर मत जाना तुम
बस उसे कस कर अपनी बाँहों में भर लेना तुम
भूलेगा वो सब कुछ इक दिन
भूल जायेगा वो मुझे इक दिन
________________________________________________________________________________
दोस्तों कविता कैसी लगी आपको निचे Coment box में कमेन्ट जरुर करें और इस कविता को अपने facebook freinds को भी शेयर करें
और दोस्तों अगर आपके पास भी ऐसी ही कोई Poetry' Poem' Shayari' Love Story' हो तो निचे दिए गए 2 आप्शन में से जो आपको ज्यादा आसन लगे उस से सेंड करके इस Website पर दिखा सकते हैं
1 : website के जरिये सेंड करें
↓
2 : WhatsApp Group के जरिए सेंड करिए
↓
EmoticonEmoticon