Saturday, March 10, 2018

गम ए मोहब्बत के जज़ीरे से यह क्या लाया| Romantic Poetry


गम ए मोहब्बत के ज़जीरेसे  ये क्या लाया था
याद माजी इ हवाओं में उड़ा लाया था

प्यार का राही मेरा दम तोड़ गया
मेरे जख्मों के लिए आज दवा लाया था 

मैंने एक बार ही देखा था मगर बार ए दीगर
वो तो अंबार मोहब्बत के उठा लाया था

क्यों मुझे हिजर के दलदल में यहाँ छोड़ गया
मेर होंठों पे अगर जिक्र ए वफ़ा लाया था

मैंने एक बार भी देखा न कभी उसकी तरफ
मेरी तस्वीर जो आँखों में बना लाया था 

मेरी शामों में तेरी याद का ढलता सूरज
आज फिर दर्द ए मोहब्बत बढ़ा लाया था

उसने क्यों आँख चुराई है जरा ये तो बता 
अपनी चाहत से जो वो शमा को उठा लाया था 

All Love Romantic Poetry



EmoticonEmoticon