"Turn Of Love"
याद आती है यार आ जाओ
प्यारी प्यारी वह एक बार आ जाओ
हिजर के इज़्तराब के किस्से
तबसरे मश्वरे सहेली के
इक हसीं है यह राजदार आ जाओ
ज़ेर लब मुस्कुराहटें सुन कर
तीखे हैं नक्श व निगार आ जाओ
टाल जाना ज़माने के किस्से
तल्खियों से वह है फरार आ जाओ
क्या तकल्लुफ करें ये कहने में
जो भी खुश है वह ऐतबार आ जाओ
फिर से ले बैठेंगे वह शमा
दिल के उजड़े हुए दयार आ जाओ
EmoticonEmoticon