Turn of Love'
हर पल के रिश्ते का वादा है तुमसे
अपना पन कुछ इतना ज्यादा है तुमसे
कभी न सोंचा कि भूल जायेंगे तुम्हें
जिन्दगी भर का साथ देंगे ये वादा तुमसे
मोहब्बत में क़ैद
मोहब्बत में नहीं है क़ैद मिलने और बिछड़ने की
ये इन खुद गरज बातों से बहुत आगे की दुनिया है
शीशे और रिश्ते
शीशे और रिश्ते दोनों ही नाजुकहोते हैं
शीशे गलती से टूटते हैं
और रिश्ते गलत फहमी से
दिल की बात बता दो
तुम अगर किसी की चाहत
पाने के लिए जारहे हो,
तो अपने दिल की बात उसे बता दो
क्यों की जिंदगी मौका कम
और धोखा जियादा देती है
आप की याद में सब कुछ भुलाए बैठे हैं
आपकी याद में सब कुछ भुलाए बैठे हैं
चिराग खुशियों के बुझाये बैठे हैं
हम तो मरेंगे आपकी बाहों में
यह भी मौतसे शर्त लगाये बैठे हैं
EmoticonEmoticon