Wednesday, April 4, 2018

Hindi Gazal New Love Poetry


Hindi Gazal New Love Poetry

Hindi Gazal

मेरे महबूब तुझ से गिला कुछ नहीं 
लेले दिल का पयाम आखरी आखरी
आजा एक दुसरे से गले मिलकर हम 
कर लें बातें तमाम आखरी आखरी 

हिचकियाँ बंध गई आखरी सांस है 
मुझको तेरी जुदाई का अहसास है 
मेरे नजदीक इक भीड़ सी है लगी 
तुझको मेरा सलाम आखरी आखरी 

आ भी जा इक नजर देख लूँ तुझे 
अब तो पलकें झुकी जा रही है मेरी 
अपने हाथों से आकर पिला मुझे 
ये मोहब्बत का जाम आखरी आखरी

अब तुझे ढूूंढती हैं निगाहें मेरी
तेरे खातिर हैं बेचैन बाहें मेरी 
याद करती हैं उसको (निगार) आज फिर
मेरी जुल्फों की शाम आखरी आखरी 
                           ::SAIMA NIGAR::
_________________________________________________________________________________

Romantic Poetry

प्यार को प्यार के रंगों में मिलाकर लिखना
ख़त उसे लिखना तो तितली के परों पर लिखना 

दोस्ती क्या है ये दुनिया को भी अंदाज़ा लगे 
ख़त उसे लिखना तो दुश्मन के पते पर लिखना
                                        Anjum Rahabar

Romantic Poetry

तोड़कर हर कसम आपके शहर में
आगये  आज हम आपके शहर में 

इक न इक दिन मुलाकात हो जाएगी
आते रहते हैं हम आपके शहर में 

जो मेरे आंसुओं का लिखा पढ़ सके 
लोग ऐसे हैं कम आपके shahar में 

शहर ये आपका है हमारा नहीं 
भूल जाते हैं हम आपके शहर में

ऐसे वैसे कई देखते देखते 
हो गए मोहतरम आपके शहर में 

आप इतनी मोहब्बत करेंगे अगर 
मर ही जायेंगे हम आपके शहर में

होके वो रह गया आपके शहर का
जिसने रख्खा क़दम आपके शहर में 

ये तमन्ना है अंजुम चलेंगे कभी
आपके साथ हम आपके शहर में
                    Anjum Rahabar


EmoticonEmoticon