Dard Bhari Shayari, is a form of poetry expressing the painful feelings of the heart. We have gathered the best Dard Bhari Shayari, in Hindi' because of the incomplete love or some of the worst incidents in life, about the excessive pain of the feelings raised in the heart,
Dard Bhari Shayari
"चौंक कर मेरा नाम पूछने वाले
भूल जाने की इन्तेहा कर दी तूने"
जिस परिंदे को अपनी उड़ान से फुर्सत न थी
आज तनहा हुआ तो मेरी दिवार पर आ बैठा?
"उनको जन्नत का पता मालूम नही
वरना ज़मीन पे इतना नही इतराते"
वरना ज़मीन पे इतना नही इतराते"
Dard Bhari Shayari
तमन्ना दर्द की हो तो कर खिदमत फकीरो की
नही मिलता ये जोहर बादशाहो के ख़ज़ाने में
नही मिलता ये जोहर बादशाहो के ख़ज़ाने में
__________________
बुज़-दिली होगी चराग़ों को दिखाना आँखें
अब्र छट जाए तो सूरज से मिलाना आँखें
अब्र छट जाए तो सूरज से मिलाना आँखें
__________________
Dard Bhari Shayari
हम तो जल गए तेरी मोहब्बत में मोम की तरह
फिर तु बेवफा का ख़िताब दे तो तेरी वफ़ा को सलाम
✯✯❤❤❤❤✯✯
यूं तो मुझे किसी के छोड़ जाने का गम था
लेकिन कोई ऐसा था जिस से ये उम्मीद न थी
✯✯❤❤❤❤✯✯
मुफ़्लिस के बदन को भी है चादर की ज़रूरत
अब खुल के मज़ारों पे ये एलान किया जाए
अब खुल के मज़ारों पे ये एलान किया जाए
✯✯❤❤❤❤✯✯
पड़ गई पाँव में तक़दीर की ज़ंजीर तो क्या
हम तो उस को भी तिरी ज़ुल्फ़ का बादल कहते हैं
हम तो उस को भी तिरी ज़ुल्फ़ का बादल कहते हैं
✯✯❤❤❤❤✯✯
मेरी जुबान के मौसम बदलते रहते है
मैं आदमी हूँ मेरा ऐतबार मत करना
मैं आदमी हूँ मेरा ऐतबार मत करना
✯✯❤❤❤❤✯✯
न कलमा याद है न दिल लगता है नमाज़ में
काफ़िर बना दिया है लोगों को 2 दिन के प्यार ने
✯✯❤❤❤❤✯✯
नफरत भी करे वो तो कोई दुःख न दे उसे
ऐ रब ए जुल जलाल मेरा इंतेखाब है वो
✯✯❤❤❤❤✯✯
तुम्हें जिंदगी के उजाले मुबारक
अँधेरे हमें आज रास आगये हैं
तुम्हें प् के खुद से दूर गए थे
तुम्हें छोड़ कर अपने पास आगये हैं
✯✯❤❤❤❤✯✯
जाने किस राह से हम गुजर आए हैं
जख्म ए दिल जख्म ए जिगर फिर से उभर आए हैं
✯✯❤❤❤❤✯✯
तुमने तो तो बस तर्क ए ताल्लुक को गनीमत जाना
मांगने वाले तूने मेरी जान तो मांगी होती
✯✯❤❤❤❤✯✯
_____________________
Dard Bhari Shayari
_______________________
2 : WhatsApp Group के जरिए सेंड करिए
_______________________
दोस्तों dard bhari shayari' कैसी लगी आपको निचे Coment box में कमेन्ट जरुर करें और इस कविता को अपने facebook freinds को भी शेयर करें
और दोस्तों अगर आपके पास भी ऐसी ही dard bhari shayari' Bewafai Shayari' या Romantic Shayari' Love Shayari' हो तो निचे दिए गए 2 आप्शन में से जो आपको ज्यादा आसन लगे उस से सेंड करके इस Website पर दिखा सकते हैं
1 : website के जरिये सेंड करें
↓
2 : WhatsApp Group के जरिए सेंड करिए
↓
EmoticonEmoticon