Hindi Love Shayari' Romantic Shayari' in hindi
पकड़ा था उसने हाथ सरे राह इश्क़ में
मैं भी तमाम उम्र था गुमराह इश्क़ में
हिजरत फ़रेब रंजो मसायिब की शक्ल में
मिलती रही है मुझ को भी तनख़्वाह इश्क़ में
मैं भी तमाम उम्र था गुमराह इश्क़ में
हिजरत फ़रेब रंजो मसायिब की शक्ल में
मिलती रही है मुझ को भी तनख़्वाह इश्क़ में
Hindi Love Shayari' Romantic Shayari' in hindi
आँखों में बला का हुश्न है तो
गुलनार-ऐ-तबस्सुम क्या होगा
तस्वीर से दिल मदहोश है तो
दीदार-ऐ-तलातुम" क्या होगा
गुलनार-ऐ-तबस्सुम क्या होगा
तस्वीर से दिल मदहोश है तो
दीदार-ऐ-तलातुम" क्या होगा
Hindi Love Shayari' Romantic Shayari' in hindi
रफ्ता रफ्ता हुस्न खिलेगा रूप निखरता जायेगा
तू भी इक दिन चलता फिरता ताज महल कहलाएगा|
इश्क़ के हर साज़ क़ातिल हो गये,,,
ज़ीस्त के अन्दाज़ क़ातिल हो गये,,,
बच नहीं पायेगा कोई हुक्मराॅ,,,
गर मिरे अल्फ़ाज़ क़ातिल हो गये
ज़ीस्त के अन्दाज़ क़ातिल हो गये,,,
बच नहीं पायेगा कोई हुक्मराॅ,,,
गर मिरे अल्फ़ाज़ क़ातिल हो गये
हुश्न में रस्म-ऐ-जफ़ायी का हुनर अच्छा है
तोहफाऐ ईश्क़ में"हर ज़ख्मे जिगर अच्छा है
लज़्ज़ते-ईश्क़ की ख़ाहिश थी मगर हिज्र मिली
हँस के पीते हैं जुदाई का ज़हर अच्छा है
तोहफाऐ ईश्क़ में"हर ज़ख्मे जिगर अच्छा है
लज़्ज़ते-ईश्क़ की ख़ाहिश थी मगर हिज्र मिली
हँस के पीते हैं जुदाई का ज़हर अच्छा है
Hindi Love Shayari' Romantic Shayari' in hindi
अगर चाहू तो कर ये कमाल भी सकता हूँ
तुम्हारे बिना खुद को संभाल भी सकता हूँ
तुम्हारे बिना खुद को संभाल भी सकता हूँ
तुम वाकिफ़ नही हो अभी हरकतो से मेरी
मैं दिल को सीने से निकाल भी सकता हूँ
मैं दिल को सीने से निकाल भी सकता हूँ
अपनी हसरत पूरी की है माथे को चूम कर
चूम तो सजनी तुम्हारा गाल भी सकता हूँ
चूम तो सजनी तुम्हारा गाल भी सकता हूँ
अच्छी तरबियत की वजह से चुप हु वरना
शहर में तुम्हारे मैं कर बवाल भी सकता हूँ
शहर में तुम्हारे मैं कर बवाल भी सकता हूँ
अभी सच्चा हूँ इसलिए हराम लिखा इश्क़
झूठा बनूँगा तो लिख हलाल भी सकता हूँ
Romantic Shayari' in Hindi
सैल ए रंग ओ नूर जब, गुज़रा भरे बाज़iर से
वो जो अंधा था उसे भी , देखते देखा गया
वो जो अंधा था उसे भी , देखते देखा गया
________________________________
कभी मक्कारियों पर अपनी हैरां भी नहीं होते
ख़तायें करते रहते हैं पशेमां भी नहीं होते
ख़तायें करते रहते हैं पशेमां भी नहीं होते
किसी के दिल में क्या है कैसे अंदाज़ा करे कोई
बहुत से लोग चेहरे से नुमायां भी नहीं होते
_________________________________
देख जबसे तू मुझसे बिछड़ा है
सांस दर सांस मर रहा हूं मैं
सांस दर सांस मर रहा हूं मैं
____________________________
Romantic Shayari' in Hindi
ख्वाब आँखों में जितने पाले थे
टूट कर के बिखरने wale थे
जिनको हमने था पाक दिल समझा
उन्ही लोगों के कर्म काले थे
पेड़ होंगे जवां तो देंगे फल
सोंच कर यही तो पाले थे
सबने भर पेट खा लिया खाना
माँ की थाली में कुछ निवाले थे
अज सब चिठ्ठियाँ जला दीं वो
जिनमें यादें तेरी संभाले थे
हाल दिल का सुना नहीं पाए
मुँह में मजबूरियों के ताले थे
_________________________________
Romantic Shayari' in Hindi
हसींन" जलवे दिखा रहा है
अदा" का जादू चला रहा है
ये कौन ख़्वाबों में हम-सफर है
जो दिल की धड़कन बढ़ा रहा है
अदा" का जादू चला रहा है
ये कौन ख़्वाबों में हम-सफर है
जो दिल की धड़कन बढ़ा रहा है
______________________
Romantic Love Shayari' in Hindi
गुल पे गुलशन पे"फ़िज़ाओं पे मुहब्बत लिख दें
नफरती दिल की"""सदाओं पे मुहब्बत लिख दें
मेरी ख़ाहिश है के""""हर सिम्त मुहब्बत महके
आओ मिल-जुल के"हवाओं पे मुहब्बत लिख दें
नफरती दिल की"""सदाओं पे मुहब्बत लिख दें
मेरी ख़ाहिश है के""""हर सिम्त मुहब्बत महके
आओ मिल-जुल के"हवाओं पे मुहब्बत लिख दें
______________________________________
Romantic Love Shayari' in Hindi
अश्क़ हीरा है अश्क़ मोती है
अश्क़ बीनाई अश्क़ ज्योती है
अश्क़ ज़ाया ना कीजिये बेजा
अश्क़ आँखों की प्यास होती है
______________________________________अश्क़ बीनाई अश्क़ ज्योती है
अश्क़ ज़ाया ना कीजिये बेजा
अश्क़ आँखों की प्यास होती है
Romantic Love Shayari' in Hindi
रस्में उल्फत के यूँ आदाब निराले कर दूँ
खाक हो कर तेरी राहों में उजाले कर दूँ
रूठने वाले तेरे काम अगर आ जाये
अपनी साँसें तेरी साँसों के हवाले कर दूँ
______________________________________
Romantic Love Shayari' in Hindi
हर इक सवाल का मेरे जवाब आएगा
गुलाब हातों में लेकर गुलाब आएगा
__________________________________________
Hindi New Shayari'
किसी की याद का दिल में समन्दर जान लेता है
नवम्बर कट भी जाये तो दिसम्बर जान लेता है
नवम्बर कट भी जाये तो दिसम्बर जान लेता है
मैं उसको भूलने की कोशिशें दिन रात करता हूं
मगर एहसास का दिल में बवन्डर जान लेता है
मगर एहसास का दिल में बवन्डर जान लेता है
Hindi New Shayari'
हम उनके ज़िकरो याद से बेज़ार हो गये
दिल चाक यूँ हुआ के हम बीमार हो गये
ईज़्हारे मुहब्बत को मेहरबान तब आये
जब हम सुपुर्दे-खाक को तैयार हो चुके
दिल चाक यूँ हुआ के हम बीमार हो गये
ईज़्हारे मुहब्बत को मेहरबान तब आये
जब हम सुपुर्दे-खाक को तैयार हो चुके
__________________________________________
Hindi New Shayari'
इक नज़र देख लो हम संवर जायेगें
बिगड़े हालात सारे सुधर जायेंगें
बिगड़े हालात सारे सुधर जायेंगें
__________________________________________
Hindi New Shayari'
वस्ल की रात वो तन्हा होगा
उस पे हालात का पहरा होगा
.
जाने किस हाल से गुज़री होगी
फूल जिस शाख़ पे उतरा होगा
वादी-ए-ज़ेहन से उठता है धुआँ
क़ाफ़िला यादों का ठहरा होगा
उस पे हालात का पहरा होगा
.
जाने किस हाल से गुज़री होगी
फूल जिस शाख़ पे उतरा होगा
वादी-ए-ज़ेहन से उठता है धुआँ
क़ाफ़िला यादों का ठहरा होगा
____________________________________
Hindi Sad Shayari'
तेरी चाहत में नुमाइश का असर हो जाऊंगा
क्या ख़बर थी इस क़दर मैं दर बदर हो जाऊंगा
क्या ख़बर थी इस क़दर मैं दर बदर हो जाऊंगा
हर तरफ फैली हुई इस नफ़रतों की धूप में
मैं मुहब्बत का कोई नन्हा शजर हो जाऊंगा
मैं मुहब्बत का कोई नन्हा शजर हो जाऊंगा
तुम ही मेरी शायरी तुम ही तो हो मेरी ग़ज़ल
तुम बनो गर क़ाफ़िया तो मैं बहर हो जाऊंगा
कर रहा है तू सितम इस पर भी तेरा शुक्रिया
इश्क़ में खाऊँगा धोक़ा और अमर हो जाऊंगा
फूल ख़ुशबू चॉद तारे जिस तरह मन्सूब हैं
मैं भी तेरे दिल में शामिल इस क़दर हो जाऊंगा
हर घड़ी तेरे ही ख़्वाबों में नज़र आऊंगा मैं
इश्क़ में तेरे अगर जेरो ज़बर हो जाऊंगा
इश्क़ में तेरे अगर जेरो ज़बर हो जाऊंगा
फिर तो खत्म होंगे ज़ख़्म के इमक़ान सब
जब ख़िजां के मौसमों का मैं समर हो जाऊंगा
जब ख़िजां के मौसमों का मैं समर हो जाऊंगा
____________________________________
Hindi Sad Shayari'
जिंदगी के जो सफ़हे पलटने लगे
उनमें फुरकत के साये उभरने लगे
उनमें फुरकत के साये उभरने लगे
आज फिर चांदनी ने हमें ये कहा
आप महताब से हमको लगने लगे
आप महताब से हमको लगने लगे
सादगी से किया आशिकी का सफर
इसलिए दिन ब दिन हम निखरने लगे
इसलिए दिन ब दिन हम निखरने लगे
आप के आते ही शादमानी हुई
फिर दीवाली हुई दीप जलने लगे
फिर दीवाली हुई दीप जलने लगे
दर्द की दास्तां जब सुनाई उन्हें
सब के सब उठ गए उठ के चलने लगे
सब के सब उठ गए उठ के चलने लगे
EmoticonEmoticon