Monday, March 19, 2018

Ja Bhula Diya Tujhe' Romantic Poetry in Hindi' on 'Turn of Love'


Ja Bhula Diya Tujhe' Romantic Poetry in Hindi' on 'Turn of Love'

जा भुला दिया तुझे,
मिटा दिया तेरी यादों को
कमी था मेरे प्यार में
या थी तेरी नियत ख़राब



मिली है सजा मुझे प्यार करने की
दिल लगाने की बेवफा से
तेरा क्या तुझे तो कोई और मिला
रह गया मैं अकेला

आती है याद तो
निकलते है आंसू आखो से
क्यों किया प्यार उस से
था नहीं जिसको प्यार मुझ से
चले जाएँगे दूर तुमसे
न आयेंगे कभी भी नजर
तेरे सपने में, तेरे ख्वाबो में
और तेरे यादों में,दुआ है, तुमको और,
तुम्हारे चाहने वालो को,
एक बार नहीं हजार बार मिले
खुशियाँ जो हमसे छिनी है.

हम तो दर्द सह लेंगे
इस टूटे हुए दिल का
ना देखा जाएगा हमसे
निकले हुए आसू तेरी आँखों का

जा भुला दिया तुझे,
मिटा दिया तेरी यादों को....
कभी आकर देखना
इस दिल का दर्द
और आंसू आँखों का
जो दिया था तुमने तोहफे में

जाओगी कही भी तुम
कितना भी दूर मुझसे
छोड़कर साथ इस दिल का
नहीं रह पाओगी चैन से
करोगी याद मेरे प्यार का
यकीन है एक दिन ऐसा आएगा

आंसू होंगे तेरे पलको में
करना चाहोगी दर्द ये बयाँ
मगर जुबा पे ताला होगा

न होगा कोई सुनने वाला
न कोई समझने वाला
बहते रहेंगे सदा
आंसू तेरे आँखों के
कर लेना याद मुझे तब
बंद करके अपनी आखो को
न कोई शिकवा होगी
न होगी कोई शिकायत

ना होगा आंसू का एक कतरा भी
ना ही आँखों में उदासी होगी
खिलेंगी बहारे फिर से
तेरे इस चेहरे पर

भले ही इसकी कीमत
मेरी जान होगी
कर देंगे अपने को फना
फिर भी तेरे होठो पर हलकी ‘मुस्कान’ होगी


EmoticonEmoticon