Monday, March 19, 2018

Turn Of Love Latest Love Shayari in Hindi'


Turn Of Love Latest Love Shayari in Hindi'

"कमी तेरे नसीब में होगी कि तू मेरी ना हुई 
मैंने तो कोशिश बहुत की तुझे अपना बनाने की 


"बहुत तकलीफ देती है न मेरी बातें तुम्हें
देख लेना एक दिन मेरी ख़ामोशी तुम्हें रुला देगी


"बर्बाद करने के बहुत सारे रास्ते थे 
न जाने उन्हें मोहब्बत का ही ख्याल क्यों आया 

"तुम याद न करके भी अच्छे लगते हो 
खुदा जाने तुम याद करते तो क्या होता 

"काँटों से क्या गिला वो तो मजबूर हैं अपनी फितरत से
तकलीफ तो जब हुई जब फूल भी ज़ख़्म देने लगे 


"बंद पिंजरों में परिंदों को देखा है कभी
ऐसे ही सिसकते हैं मोहब्बत के मुजरिम अक्सर 

"इस तरह न हम खुदको सजा देते  
हमारे बस में होता तो हम तुझे भुला देते  

"खुश हैं वो हमे याद ना करके, 
हंस रहे हैं वो हमसे बात ना करके, 
ये हंसी उनके होठों से कभी ना जाए, 

खुदा करे वो हमारी मौत पर भी मुस्कुराए


"हजारों से बिगड़ी थी तब जाके तुझे अपना बनाया था
मौत तक याद रहेगा कि किसी से दिल लगाया था 

"हमने सोचा के दो चार दिन की बात होगी लेकिन
तेरे ग़म से तो उम्र भर का रिश्ता निकल आया


"चिंगारी का खौफ न दो हमें दिल में आग का दरिया बसाये बैठे हैं 
जल जाते कब के इस आग में मगर खुदको आंसूओं में भिगोये बैठे हैं 

"खामोश चेहरे पर हजार पहरे होते हैं,
हंसती आंखों में भी जख्म गहरे होते हैं,
जिनसे अक्सर रूठ जाते हैं,

हम असल में उनसे ही रिश्ते गहरे होते हैं

"खामोश चेहरे पर हजार पहरे होते हैं,
हंसती आंखों में भी जख्म गहरे होते हैं,
जिनसे अक्सर रूठ जाते हैं,

हम असल में उनसे ही रिश्ते गहरे होते हैं

"यकीन अपनी चाहत का इतना है मुझे
मेरी आँखों में देखोगेऔर लौट आओगे
मेरी यादों के समंदर में जो डूब गए तुम
कहीं जाना भी चाहोगे तोजा नहीं पाओगे

"हमे मालूम था अपनी दिल्लगी का नतीजा
तभी मोहब्बत से पहले शायरी सीखी है हमने

  🌹सारी रात तुम्हारी यादों में खत लिखते रहे
पर दर्द ही इतना था की अश्क़ बहते रहे 
और अल्फ़ाज़ मिटते रहे.....





"एक मुद्दत से मेरे हाल से बेगाना है
जाने ज़ालिम ने किस बात का बुरा माना है
मैं जो ज़िद्दी हूँ तो वो भी कुछ कम नहीं

मेरे कहने पर कहाँ उसने चले आना है








"मुहब्बत अमानत है दो दिलो की यारो
सकून तभी मिलता है जब यह परवान होती है
गर इसमे भी सितम दुनिया ढाने लगे
 तो हंसती जिंदगीयां भी श्मशान होती है

"रास्ते खुद ही तबाही के निकाले हमने
कर दिया दिल किसी पत्थर के हवाले हमने
हमें मालूम है क्या चीज़ है मोहब्बत यारो

घर अपना जला कर किये हैं उजाले हमने

चमक सूरज की नहीं मेरे किरदार की है
खबर यह आसमां के अखबार की है
मैं चलूं तो मेरे संग कारवां चल दे
बात गुरूर की नहीं ऐतबार की है

एहसास  ए  मोहब्बत क्या है  ज़रा हमसे पूछो
करवट तुम बदलते हो नींद मेरी खुल जाती है

 💞 ज़रूरी नहीं है इश्क में बांहों के सहारे ही मिले
किसी को जी भर के महसूस करना भी मोहब्बत है 




"चाहत इन्सान को क्या से क्या बना देती है 
हंसते हूए चेहरो को पलभर मे रुला देती है
चाहत मे वोह खुशनसीब ही होंगे जिनहे प्यार मिला हो 
नहीं तो यह खाक मे मिला देती है

"आपकी जुदाई भी हमें प्यार करती है
आपकी यादें भी हमे बेकरार करती है 
आते जाते यूँ ही हो जाए मुलाकात आपसे 

तलाश आपको ये नजर बार बार करती

"तेरी यादें 😞हर रोज़ आ 😔जाती है मेरे पास
लगता है😔 तुमने बेवफ़ाई 😣नही सिखाई इनको


EmoticonEmoticon