Monday, March 26, 2018

hindi gazal' sad poetry in hindi' sad shayari' hindi shayari'

hindi gazal' sad poetry in hindi' sad shayari' hindi shayari'


hindi gazal' sad poetry in hindi' sad shayari' hindi shayari' 

दोस्तों हमें दो Readers ने  'hindi gazal' सेंड की है वो  हम इस पोस्ट के माध्यम से आपके  लिए पोस्ट कर रहा हूँ

hindi gazal'

छूूटा जो तेरा हाथ तो हम टूट के रोए
तुम जो न रहे साथ तो हम टूट के रोए

चाहत की तमन्ना थी और ज़ख्म दिए तुमने 
पाई जो ये सौगात तो हम टूट के रोए

इमकान न था दूर तलक  तजदीद ए ताल्लुक 
देखा जो ये हालात तो हम टूट के रोए 

अजान थे हम अब तक दर्द के आगाज़ से 
तुम से हुई जो मुलाकात तो हम टूट के रोए 

जीती थी सदा हमने हर बजी तेरे साथ 
तनहा जो हुई मात तो हम टूट के रोए

लोगों ने बहुत पूछा सबब वीरान ए दिल का 
जब हो न सकी बात तो हम टूट के रोए 

थी धुप बहुत तेज़ हर सिम्त जुदाई की 
बरसी जो न बरसात तो हम टूट के रोए

ज़द्द में था खिज़ाओं के अब के दिल ए बरबाद
बिछड़े जो सजर पात तो हम टूट के रोए 

दिन भर तो रहे चुप की दुनिया की नज़र  थी 
भीगी जो सियाह रात तो हम टूट के रोए 

समझा था सदा तुझ को अपना ही कोई हिस्सा 
टुकड़ों में बटी जात तो टूट के रोए 

हम करते रहे आज तलक उस चाँद की ख्वाहिश
याद आई जो औकात तो टूट के रोए 

                                                Nasir Beg

hindi gazal

रौनक-ए-रहगुज़र है तन्हाई 
फिर मेरी हम सफ़र है तन्हाई

चाँद क्यों मंद पड़ता जाता है 
तु है या बाम पर है तन्हाई

क्या मसिहा उनको तलाश करे 
ज़ख्म की चारा गर है तन्हाई

शाम ए गम ओढ़ कर सो जाओ
शाम ए गम से उधार जय तन्हाई

करचियों से भी अश्क छनते हैं
संग दिल किस क़दर है तन्हाई

जिनके मेहमान हों शब् के अँधेरे 
ऐसे लोगों के घर है तन्हाई

लम्हा भर को है साथ साँसों का 
और फिर उम्र भर है तन्हाई

जाने किसकी तलाश में है ये दिल 
आज कल दर बदर है तन्हाई

                " mateen Shami"
_________________________________________________________________________________

दोस्तों ये ग़ज़ल आप लोगों को कैसा लगा आपको निचे Coment box में कमेन्ट जरुर करें और इस 'gazal' को अपने facebook freinds को भी शेयर करें
और दोस्तों अगर आपके पास भी ऐसी ही कोई  Poetry' Poem' Shayari' Love Story' हो तो निचे दिए गए 2 आप्शन में से जो आपको ज्यादा आसन लगे उस से सेंड करके इस Website पर दिखा सकते हैं

1 : website के जरिये सेंड करें
              



2 : WhatsApp Group के जरिए सेंड करिए
                  


Read More

Saturday, March 24, 2018

hindi poem' By a Girl Who Left Her Lover For Her Family

hindi poem' By a Girl Who Left Her Lover For Her Family

Hindi poem 'Friends Today, through this post, I am reaching you with an' hindi poem 'which will be read in your mind. This poem teaches a girl for her boyfriend's new girlfriend

hindi poem' दोस्तों आज इस पोस्ट के माध्यम से मैं एक ऐसा hindi poem' आप तक पहुंचा रहा हूँ जिसे पढ़ पर कर आप 'मंत्र मुग्ध' हो जायेंगे|  ये कविता एक लड़की अपने प्रेमी के नई प्रेमिका के लिए लिखती है

hindi poem'
अपने परिवार के लिए मैंने मेरा प्यार खो दिया
ये दर्द सहने के बाद भी लोगों ने मुझे बेवफा कह दिया

मैं खुद को माफ़ नहीं कर पाऊँगी कभी
यह उस से मैं समझा नहीं पाऊँगी कभी

तुम जब आओगी उसकी जिंदगी में उसे संभल लेना
भूल जाए वो मुझे उसे इतना प्यार देना

उसे मीठा नहीं पसंद है यह ख्याल रखना तुम
सर्दियों में अक्सर बीमार हो जाता है ध्यान रखना तुम

कभी कभी बहुत गुस्सा हो जाता है
प्यार से पूछो तो रो जाता है

उसे गुस्से में कभी कुछ करने मत देना
उसे बारिशों में कभी अकेले रहने मत देना

दूर जाए कभी तो उसका हाथ थाम लेना तुम
तुम्हें वक़्त न दे पाए तो नाराज़ न होना तुम

कभी मुझे याद कर बैठे तो उसे छोड़ कर मत जाना तुम
बस उसे कस कर अपनी बाँहों में भर लेना तुम

भूलेगा वो सब कुछ इक दिन
भूल जायेगा वो मुझे इक दिन
________________________________________________________________________________

दोस्तों कविता कैसी लगी आपको निचे Coment box में कमेन्ट जरुर करें और इस कविता को अपने facebook freinds को भी शेयर करें
और दोस्तों अगर आपके पास भी ऐसी ही कोई  Poetry' Poem' Shayari' Love Story' हो तो निचे दिए गए 2 आप्शन में से जो आपको ज्यादा आसन लगे उस से सेंड करके इस Website पर दिखा सकते हैं

1 : website के जरिये सेंड करें
              
 


2 : WhatsApp Group के जरिए सेंड करिए
                  

Read More

Friday, March 23, 2018

Hindi Gazal' Love Poetry' Large Collection



Hindi Gazal' Love Poetry' Large Collection 
दोस्तों आज इस पोस्ट के माध्यम से कुछ 'Hindi Gazal' और 'Love Poetry' आप सबके लिए लाया हूँ 
उम्मीद करता हूँ आप सभी को पसंद आएगी| दोस्तों आप सभी से हमारी एक विनती है अगर हमारे 
'Blog Post' आप सभी दोस्तों को पसंद आरहे हैं तो प्लीज हमारे 'Facebook Page' को भी लाइक करें और अपने दोस्तों में शेयर करें 

और दोस्तों अगर आप चाहते हैं की आपकी भी शायरी या ग़ज़ल या पोएट्री या कोई 'Love Story' इस वेबसाइट पर आपके नाम के साथ में दिखे तो इस लिंक पर Click करके अपनी Shayari Gazal Poetry' या Love Story' पोस्ट कर सकते हैं इस पर Click Here करें 

या तो दोस्तों हमारे WhatsApp ग्रुप पर भी अपनी Shayari Gazal Poetry' या Love Story' शेयर कर सकते आसानी से इस लिंक पर click←←←←←


WhatsApp Group




Hindi Gazal' 
शमा उलफत की सरे राह जलाई मैं ने।
रसमे दुनिया भी मोहब्बत भी निभाई मैं ने।।
हर घड़ी याद सताती रही तेरी मुझको।
क्या खबर तुझको सही⬂⬂ कैसे जुदाई मैं ने।।
ऐ मेरे यार तेरा हुस्न बढ़ाने को किया।
खून से अपने तेरा हाथ हिनाई मैं ने।।
दिल की दीवारों पे तसवीर सजा कर तेरी।
तेरी फुरक़त में भी हर शाम सजाई मैं ने।।
दास्तां अपनी मोहब्बत की सुनाकर मनज़र।
बज़म में अपनी हंसी खुद ही उड़ाई मैं ने।

  ⭅⭅⭅⭅एम. एस. आज़मी⬂⬂⬂⬂

_________________________________________________________________________

Love Quotes

उसकी आँखों में मेरी मोहब्बत की चमक आज भी है ,
पर उसको मेरी मोहब्बत पर शक आज भी है।
नाव पर बैठ कर हाथ धोये थे उसने ,
उस तालाब में उसकी मेंहदी की महक आज भी है।
बहुत तन्हाई है मेरे गमो में मगर ,
मेरी यादो में उसकी पायल की छनक आज भी है।
वो कहती हैं, अब कुछ पहले सा नहीं है,
मगर हम मिलते थे जहा , वो जमी वो फलक आज भी है।
लाख कोशिश करे वो अपनी मोहब्बत को नफरत से छुपाने की मगर ,
उसकी नफरत में मेरी मोहब्बत की झलक आज भी है।
छू तो नहीं पाया उसे प्यार से कभी,
पर मेरे होठों पर उसके होठों की झलक आज भी है।
हर बार पूछते है, हमारी चाहत का सबब,
वैसी ही इश्क की ये परख आज भी है।
नहीं रह पाते वो भी हमारे बिना,
दोनों तरफ इश्क की दहक आज भी है
_________________________________________________________________________
Hindi Poetry For woman

खुदा की बनाई एक खुबसूरत रचना है नारी 
इस जहान को खुबसूरत बनाती है नारी 

अपनी परवाह नही उसे सबको खुश रखती है नारी 
ममतामयी माँ बन बच्चों पर प्यार लूटाती है नारी 

घर परिवार को एक सूत्र में बांधे रखती है नारी 
घर के हर सदस्य का ख्याल रखती है नारी 

दोनो कुलों का मान सम्मान बढाती है नारी 
इस जहान में त्याग और ममता की मूरत है नारी 

इस समाज का एक मजबूत स्तम्भ है नारी 
खुदा की बख्शी हुईं एक खुबसूरत नेमत है नारी

Hindi Love Poetry'


चलो हम मोहब्बत का इकरार करलें
तकाज़ा अगर है तो हम प्यार करलें
सुना है मोहब्बत है नेमत खुदा की
इस रिश्ते हक़ीक़ी का दीदार करलें
बहा कर न ले जाए नफरत का दरिया
मोहब्बत की कश्ती से हम पार करलें
अगर साफ दिल से वो करता है वादा
तो लाज़िम है हमपर हम ऐतबार करलें
अगर भूल उससे हुई है कहीं तो
कहाँ का ये इंसाफ तकरार करलें
बड़ी खूबसूरत बनाई है दुनिया
खुदा की खुदाई का इकरार करलें

Hindi Love Poetry'
न जाने कौन था जिसकी तलाश करता था
मैं इक हुजूम में रहकर भी कितना तन्हा था।
जब अपने आप की मुझको बहुत ज़रूरत थी
मैं अपने आप से उस मरहले पे बिछड़ा था।
अजीब वक़्त है अब ख़्वाब में भी आता नहीं
वो एक शख़्स जो आँखों में जागा करता था।
न जाने क्या हुआ दरिया की शोख़ लहरों को
गुज़िश्ता साल तो ये साहिलों से लिपटा था।
चराग़ रक्खा था गुमनामी के अँधेरे में
हरेक सम्त मगर रौशनी का चर्चा था।

Hindi Love Poetry'

उनकी आँखों ने कुछ कहा शायद
मेरी आँखों ने कुछ सुना शायद
होंठ उनके भी बढ़े मेरे भी
बीच में आ गई हया शायद
उनके सीने से हटा था आँचल
उड़ा गई कोई हवा शायद
इलाजे दिल यहाँ करता है कोई
बुलाओ दे हमें दवा शायद
हाल बेहाल क्यों हुआ अपना
हमसे नाराज़ हैं खुदा शायद
बदले बदले हुए तेवर उनके
होने वाले हैं अब जुदा शायद

Hindi Romantic Poetry'

मैं पशेमाँ  सवाल करके था
उसके जानिब से यूँ जवाब आया
पशेमाँ - शर्मिंदा
ताब इक आफ़ताब की सहकर
आब भी आसमान पर पहुंचा
आज मैं इसलिए भी खुश हूँ मियाँ
इक परिंदा तो बाम पर बैठा
क्यो करूँ आस तुम से मिलने की
ज़ख़्मे दिल और भी हरा होगा
मुस्कुराना तो उसकी आदत थी
और मैं भी न जाने क्या समझा
नाम भी उसका अब तो याद नहीं
ओर इससे भी क्या बुरा होगा।

Hindi Romantic Poetry'

बेसबब दिल नहीं दुखा होगा
आपके साथ कुछ हुआ होगा।
जिस्म तो भीड़ में जा सकता है
रूह की ख़ामुशी का क्या होगा।
पेड़ की देखभाल जारी है
पेड़ पर अब भी फल लगा होगा
चाँद की मौत हो गई होगी
रात ने दिन को छू लिया होगा
मैं मुसाफ़िर हूँ इश्क़ का "दानिश"
मेरे तो दिल में आबला होगा 


Hindi Romantic Poetry'

आपकी मेहरबानी खुदा की कसम
जान ले लेगी जानी खुदा की कसम
हमने देखा है दुनिया को नज़दीक से
रो-रो कटती जवानी खुदा की कसम
आप धोखा ना देंगे यकीं हैं हमें
पर ये दुनिया पुरानी खुदा की कसम
पर नहीं पर ये उड़ते हैं आकाश में
दो दिलों की रवानी खुदा की कसम
लोग उल्फत को आसाँ समझते हैं अब
प्रीत मुश्किल निभानी खुदा की कसम
हमने देखा है इन्हें जान पर खेलते
बेकदर ज़िन्दगानी खुदा की कसम

Hindi Romantic Poetry'

कुछ तो बोलो के क्या हुआ है दोस्त
बेसबब कौन जागता है दोस्त।
उसके सीने में क्या है इल्म नहीं
उसके होंठों पे कहकहा है दोस्त।
रौशनी शब से माँगने वाले
ये तुझे किसका मशविरा है दोस्त।
नींद टूटे न ये दुआ करना
आज ख़्वाबों का रतजगा है दोस्त।
चाँद सूरज क़रीब आये हैं
इश्क़ को हुस्न ने छुआ है दोस्त।
तू है दुनिया का मैं हूँ मौला का
दरमियाँ अपने फ़ासला है दोस्त

Hindi Love Quotes'

जिस्म की प्यास मैंने बुझाई मगर
रूह की प्यास तुम बिन बुझा न सका

लोग मिलते रहे और बिछड़ते रहे
कोई भी प्राण पृष्ठों पे छा न सका

और भी लोग थे ख़ूबसूरत मगर
मन तुम्हारे लिए ही मचलता रहा

तेरी सुधियों को अपने हृदय में बसा
रात दिन गीत ग़ज़लों में ढलता रहा

मैं विरह वेदना में तुम्हारी प्रिये
इक पतंगे की मानिंद जलता रहा.

Hindi Love Quotes'

कम थी गहराई वहाँ डूबे जहाँ
मौत ले आई वहाँ डूबे जहाँ

होश को मदहोशियों ने खा लिया
लिपटी रुसवाई वहाँ डूबे जहाँ

चंद लम्हों ने तमाशा कर दिया
उनकी अंगड़ाई वहाँ डूबे जहाँ

दूर तक देखा मगर कोई न था
उनकी परछाई वहाँ डूबे जहाँ

क्या हुआ कैसे हुआ ये क्यों हुआ
रात शरमाई वहाँ डूबे जहाँ

वो था मेरी ज़िंदगी का शोख़ पल
बर्क लहराई वहां डूबे जहाँ

Hindi Love Quotes'

यूँ ही थोड़े ही तुझे ठुकरा रहा हूँ
मैं अपने आप को पहचानता हूँ

मेरे अंदर कोई आसेब है क्या
मैं अपने आप से क्यूँ डर रहा हूँ

शजर होने न होने से है क्या फ़र्क़
मैं अपने साए में बैठा हुवा हूँ

मेरे मरने का मातम करने वालो
मरा थोड़े ही हूँ मैं तो सो रहा हूँ

सितम करना मेरी आदत है तो मैं
सितम करते हुए क्यूँ काँपता हूँ

यक़ी करता नहीं अब कोई मुझ पर
तो क्या सचमुच मैं इतना गिर गया हूँ

Hindi Poem'

चमन में फिर बहार आएगी
हर कली फिर से मुस्कुराएगी
ये है दस्तूर उसकी कुदरत का
ये जमीं फिर से लहलहाएगी
खुद वो निगरा है शम्मे वहदत का
हवा कैसी हो क्या बुझाएगी
उनकी आँखों में फिर शरारत है
क्या लगी दिल कि रंग लाएगी
हमने दिल अपना बिछा रखा है
देखना है क्या वफा आएगी

Hindi Poem'

ख़ुद ब ख़ुद आँखों का सब पानी हवा हो जाएगा
तेरे मेरे दरमियाँ जब राब्ता हो जायेगा।

तुम किसी भी हाल में मेरी तरफ़ मत देखना
वर्ना लोगों के लिए ये मसअला हो जाएगा।

आज कुछ क़समें खिलाकर घर बुलाया है उसे
आज उसकी चाहतों का फ़ैसला हो जाएगा।

मरने वाले कितने ख़ुश थे मरने से पहले यहाँ
क्या ख़बर थी उनको कोई हादसा हो जाएगा।

इसलिए मैं हुस्न पर मरता नहीं "दानिश" मियाँ
जानता हूँ हुस्न है इक दिन फ़ना हो जाएगा

Hindi Poem'

कल तु कहाँ था आज कहाँ है
पंछी तेरी परवाज़ कहाँ है
सौ दो सौ मीलों की दूरी
तय करती आवाज कहाँ है
दुश्मन को भी दोस्त बनाना
वो तेरा अंदाज़ कहाँ है
नीव था अहदो वफा का तू ही
वह तेरा एजाज़ कहाँ है
इल्मो हुनर को बाँटने वाले
सर का तेरे ताज कहाँ है
जिस धुन पर ये दुनिया नाचे
वो आवाजो साज कहाँ है

Hindi Poem'

सब समझते हैं मुझको लाया'नी
आदमी हूँ मैं काम का या'नी।
उम्र भर इश्क़ ही किया मैंने
उम्र भर कुछ नहीं किया या'नी।
कुछ न आएगा अब कहानी में
मेरा किरदार मर गया या'नी।
मुद्दतों बेख़बर रहा ख़ुद से
मुद्दतों तुझमें मैं रहा या'नी।
मैं तुझे सुन न पाया ख़लवत में
मेरे अंदर ही शोर था या'नी।
लाया'नी :- अर्थहीन / बेमतलब

Hindi Poetry'

सुबह होती है शाम होती है
दिल की हसरत तमाम होती है
मौज तो ले गए पैसे वाले
गो कि गुरबत गुलाम होती है
ज़ुबाँ तो खुलते खुलते खुलती है
आँख दिल का पयाम होती है
जवान हो गई लड़की जिसकी
नींद उसकी हराम होती है
जिसमें दो शै समा नहीं सकती
क़ल्ब होता है न्याम होती है

Hindi Poetry'

वो बना है पत्थर ही,तो भी यां अक़ीदत है
ये भी इक नज़रिए से ''चाहने में वहशत है 

एक दिन मुझे तुम भी छोड़ जाओगे जानां
तुम भले न मानो पर सच है ये हक़ीक़त है

ज़िंदगी को लिखता है जाने कौन आसानी
ज़िंदगी वो डायन जो सर से पा मुसीबत है

क्या नहीं कहा उस ने क्या नहीं सुना हम ने
पर कहा नहीं कुछ भी क्योंकि ये इबादत है

इश्क़ से कहीं बेहतर हुस्न की है गलबहियां
इश्क़ से मोहब्बत थी हुस्न से मोहब्बत है 

पूछिए तो क्यों अक़्सर हम पे लोग हैं बिफ़रे
'जी !ज़बान से सच ही बोलने की आदत है'

इक तरफ़ है याद उन की और रात पूनम की
इक तरफ़ ख़ुदा है अऱ इक तरफ़ क़यामत है

Hindi Poetry'

न जाने कौन था जिसकी तलाश करता था
मैं इक हुजूम में रहकर भी कितना तन्हा था।

जब अपने आप की मुझको बहुत ज़रूरत थी
मैं अपने आप से उस मरहले पे बिछड़ा था।

अजीब वक़्त है अब ख़्वाब में भी आता नहीं
वो एक शख़्स जो आँखों में जागा करता था।

न जाने क्या हुआ दरिया की शोख़ लहरों को
गुज़िश्ता साल तो ये साहिलों से लिपटा था।

चराग़ रक्खा था गुमनामी के अँधेरे में
हरेक सम्त मगर रौशनी का चर्चा था

Hindi Poetry' 

तुम्हारी फ़िक्र में इन्सानियत है
अगरचे ये भी इक हैवानियत है

तुम्हें ख़ुशियां नवाज़े औ'र मौला
मेरे 'ग़म' में तुम्हीं से क़ैफ़ियत है

'ग़मे-जानां में बेदारी-ओ-वहशत
यही तो शायरों की मिल्कियत है

इसे फिर से दिखाया जाए ख़ंजर
हमारे दिल में अब भी नर्मियत है

मुआ ये 'दीप' मरता भी नहीं उफ़
इसी से हर-तरफ़ 'मनहूसियत' है

ये जो मुश्किल है हमपे जां लुटाती
इसी का नाम क्या आसानियत है

इसी ने आदमीयत खा ली 'दीपक'
ये हम में जो ये डायन शहरियत है

Hindi Poetry'

इतना ही हक़ तो दे दिया जाए
अपने साए में बैठने दिया जाए।
कान तरसे हैं शोर सुनने को
दश्त से मुझको भागने दिया जाए।
कैसी उजलत है पानी पीने की
प्यास से होंठ सूखने दिया जाए।
मैं बहुत दूर जाने वाला हूँ
उसको जी भर के देखने दिया जाए।
भूक ज़िंदा है मछलियों की अभी
लाश को और तैरने दिया जाए।
आरज़ू किसको है समन्दर की
झील में मुझको डूबने दिया जाए

Love Poem'

लोगों की फितरत है दर्द देने की तो क्या 
हमने तो बस प्यार करना सीखा है

वो अगर भूल भी गए हमें तो क्या 
हमनें तो उन्हें दिल की गहराई में बसा रखा है

जब कभी हमें उनकी याद आती है तो
नज़र झुका कर देख लेते है दिल में उनकी तस्वीर को

सुकून सा आ जाता है जरा इस बेकरार दिल को
वरना तो तरसती है निगाह उनके दीदार को

तडपता है ये दिल उन्हीं के प्यार को
जीने का सहारा बना लिया हमने उनकी यादों को


Love Poem' 

गुल ने पूछा गुलिस्तां से
आज ये चमन में कैसी बहार आई है

दिवाने ने कहा डाली से जमकर बरसाओ फूल 
आज मेरी जान - ए - बहार आई है

उसने कहा हवाओं से आज गुनगुनाओ
कोई तराना प्यार का तुम भी

आज हमारे मिलन की शुभ घड़ी आई है
वो देखो जरा दूर खडी मेरी जां शरमाई है

देखो यूँ न शरमाओ पास चली आओ
आकर बाहों में हमारी समा जाओ
_________________________________________________________________________

इस पोस्ट में जिन शायरों की ग़ज़ल और पोएट्री लिखी गई है उनके नाम कुछ इस तरह से हैं 

Alam Saba'   Raghunandan Sharma Danish'  Shayar Gorakhpuri'  Msazmi Manzar'  दीपक शर्मा 'दीप'  

ये सब ग़ज़ल्स और पोएट्री उनके FB Page' से ली गई है  
अगर आप भी चाहते हैं की आपकी शायरी ग़ज़ल पोएट्री या स्टोरी इस web साईट पर दिखे तो निचे दिए गए लिंक पर click करके आप खुद ही पोस्ट कर सकते है या उसके निचे WhatsApp Group पर click करके Direct हम तक पहुंचा सकते हैं अपने नाम के साथ में 

इस लिंक पर click करें ➡ Click Here  और पोस्ट करें 

या Whatsapp Group में पोस्ट करने के लिए 
इस पर क्लिक करें ➡ WhatsApp Group
Read More

Thursday, March 22, 2018

Hindi Love Shayari' Romantic Shayari' in hindi

Hindi Love Shayari' Romantic Shayari' in hindi


Hindi Love Shayari' Romantic Shayari' in hindi


पकड़ा था उसने हाथ सरे राह इश्क़ में
मैं भी तमाम उम्र था गुमराह इश्क़ में
हिजरत फ़रेब रंजो मसायिब की शक्ल में
मिलती रही है मुझ को भी तनख़्वाह इश्क़ में

Hindi Love Shayari' Romantic Shayari' in hindi

आँखों में बला का हुश्न है तो 
गुलनार-ऐ-तबस्सुम क्या होगा 
तस्वीर से दिल मदहोश है तो 
दीदार-ऐ-तलातुम" क्या होगा 

Hindi Love Shayari' Romantic Shayari' in hindi

रफ्ता रफ्ता हुस्न खिलेगा रूप निखरता जायेगा
तू भी इक दिन चलता फिरता ताज महल कहलाएगा|



इश्क़ के हर साज़ क़ातिल हो गये,,,
ज़ीस्त के अन्दाज़ क़ातिल हो गये,,,
बच नहीं पायेगा कोई हुक्मराॅ,,,
गर मिरे अल्फ़ाज़ क़ातिल हो गये



हुश्न में रस्म-ऐ-जफ़ायी का हुनर अच्छा है 
तोहफाऐ ईश्क़ में"हर ज़ख्मे जिगर अच्छा है 
लज़्ज़ते-ईश्क़ की ख़ाहिश थी मगर हिज्र मिली
हँस के पीते हैं जुदाई का ज़हर अच्छा है 

Hindi Love Shayari' Romantic Shayari' in hindi

अगर चाहू तो कर ये कमाल भी सकता हूँ
तुम्हारे बिना खुद को संभाल भी सकता हूँ
तुम वाकिफ़ नही हो अभी हरकतो से मेरी
मैं दिल को सीने से निकाल भी सकता हूँ
अपनी हसरत पूरी की है माथे को चूम कर
चूम तो सजनी तुम्हारा गाल भी सकता हूँ
अच्छी तरबियत की वजह से चुप हु वरना
शहर में तुम्हारे मैं कर बवाल भी सकता हूँ
अभी सच्चा हूँ इसलिए हराम लिखा इश्क़
झूठा बनूँगा तो लिख हलाल भी सकता हूँ

Romantic Shayari' in Hindi


सैल ए रंग ओ नूर जब, गुज़रा भरे बाज़iर से
वो जो अंधा था उसे भी , देखते देखा गया

________________________________


कभी मक्कारियों पर अपनी हैरां भी नहीं होते
ख़तायें करते रहते हैं पशेमां भी नहीं होते
किसी के दिल में क्या है कैसे अंदाज़ा करे कोई
बहुत से लोग चेहरे से नुमायां भी नहीं होते
_________________________________

देख जबसे तू मुझसे बिछड़ा है
सांस दर सांस मर रहा
हूं मैं

____________________________
Romantic Shayari' in Hindi 

ख्वाब आँखों में जितने पाले थे 
टूट कर के बिखरने wale थे 

जिनको हमने था पाक दिल समझा
उन्ही लोगों के कर्म काले थे

पेड़ होंगे जवां तो देंगे फल
सोंच कर यही तो पाले थे

सबने भर पेट खा लिया खाना 
माँ की थाली में कुछ निवाले थे

अज सब चिठ्ठियाँ जला दीं वो
जिनमें यादें तेरी संभाले थे 

हाल दिल का सुना नहीं पाए
मुँह में मजबूरियों के ताले थे 
_________________________________

Romantic Shayari' in Hindi

हसींन" जलवे दिखा रहा है 
अदा" का जादू चला रहा है 
ये कौन ख़्वाबों में हम-सफर है 
जो दिल की धड़कन बढ़ा रहा है
______________________

Romantic Love Shayari' in Hindi

गुल पे गुलशन पे"फ़िज़ाओं पे मुहब्बत लिख दें 
नफरती दिल की"""सदाओं पे मुहब्बत लिख दें 
मेरी ख़ाहिश है के""""हर सिम्त मुहब्बत महके 
आओ मिल-जुल के"हवाओं पे मुहब्बत लिख दें 
______________________________________
Romantic Love Shayari' in Hindi

अश्क़ हीरा है अश्क़ मोती है 
अश्क़ बीनाई अश्क़ ज्योती है
अश्क़ ज़ाया ना कीजिये बेजा 
अश्क़ आँखों की प्यास होती है
______________________________________

Romantic Love Shayari' in Hindi

रस्में उल्फत के यूँ आदाब निराले कर दूँ 
खाक हो कर तेरी राहों में उजाले कर दूँ 
रूठने वाले तेरे काम अगर आ जाये
अपनी साँसें तेरी साँसों के हवाले कर दूँ 
______________________________________

Romantic Love Shayari' in Hindi

हर इक सवाल का मेरे जवाब आएगा
गुलाब हातों में लेकर गुलाब आएगा
__________________________________________

Hindi New Shayari'

किसी की याद का दिल में समन्दर जान लेता है
नवम्बर कट भी जाये तो दिसम्बर जान लेता है
मैं उसको भूलने की कोशिशें दिन रात करता हूं
मगर एहसास का दिल में बवन्डर जान लेता है

__________________________________________

Hindi New Shayari'

हम उनके ज़िकरो याद से बेज़ार हो गये 
दिल चाक यूँ हुआ के हम बीमार हो गये 
ईज़्हारे मुहब्बत को  मेहरबान तब आये 
जब हम सुपुर्दे-खाक को तैयार हो चुके 

__________________________________________

Hindi New Shayari'


इक नज़र देख लो हम संवर जायेगें
बिगड़े हालात सारे सुधर जायेंगें
__________________________________________

Hindi New Shayari'


वस्ल की रात वो तन्हा होगा 
उस पे हालात का पहरा होगा
.
जाने किस हाल से गुज़री होगी 
फूल जिस शाख़ पे उतरा होगा
वादी-ए-ज़ेहन से उठता है धुआँ
क़ाफ़िला यादों का ठहरा होगा
____________________________________

Hindi Sad Shayari'

तेरी चाहत में नुमाइश का असर हो जाऊंगा
क्या ख़बर थी इस क़दर मैं दर बदर हो जाऊंगा
हर तरफ फैली हुई इस नफ़रतों की धूप में
मैं मुहब्बत का कोई नन्हा शजर हो जाऊंगा
तुम ही मेरी शायरी तुम ही तो हो मेरी ग़ज़ल
तुम बनो गर क़ाफ़िया तो मैं बहर हो जाऊंगा
कर रहा है तू सितम इस पर भी तेरा शुक्रिया 
इश्क़ में खाऊँगा धोक़ा और अमर हो जाऊंगा
फूल ख़ुशबू चॉद तारे जिस तरह मन्सूब हैं
मैं भी तेरे दिल में शामिल इस क़दर हो जाऊंगा
हर घड़ी तेरे ही ख़्वाबों में नज़र आऊंगा मैं
इश्क़ में तेरे अगर जेरो ज़बर हो जाऊंगा
फिर तो खत्म होंगे ज़ख़्म के इमक़ान सब
जब ख़िजां के मौसमों का मैं समर हो जाऊंगा
____________________________________

Hindi Sad Shayari'

जिंदगी के जो सफ़हे पलटने लगे
उनमें फुरकत के साये उभरने लगे
आज फिर चांदनी ने हमें ये कहा
आप महताब से हमको लगने लगे
सादगी से किया आशिकी का सफर
इसलिए दिन ब दिन हम निखरने लगे
आप के आते ही शादमानी हुई
फिर दीवाली हुई दीप जलने लगे
दर्द की दास्तां जब सुनाई उन्हें
सब के सब उठ गए उठ के चलने लगे

Read More

Monday, March 19, 2018

Ja Bhula Diya Tujhe' Romantic Poetry in Hindi' on 'Turn of Love'


Ja Bhula Diya Tujhe' Romantic Poetry in Hindi' on 'Turn of Love'

जा भुला दिया तुझे,
मिटा दिया तेरी यादों को
कमी था मेरे प्यार में
या थी तेरी नियत ख़राब
Read More

Turn Of Love Latest Love Shayari in Hindi'


Turn Of Love Latest Love Shayari in Hindi'

"कमी तेरे नसीब में होगी कि तू मेरी ना हुई 
मैंने तो कोशिश बहुत की तुझे अपना बनाने की 


"बहुत तकलीफ देती है न मेरी बातें तुम्हें
देख लेना एक दिन मेरी ख़ामोशी तुम्हें रुला देगी
Read More

Sunday, March 18, 2018

Han Aisa zalim kam kiya hamne

Han Aisa zalim kam kiya hamne


Han Aisa zalim kam kiya hamne 

अब खुद से ही रोबरूहोना छोड़ दिया हमने
दिल को ही सीने से निकाल फेंक दिया हमने

सोंचा था तकदीर से लड़ कर लाएंगे हम उसे 
पर हर बार अपनों से ही धोका खाया हमने
Read More

Friday, March 16, 2018

A Lovely Hindi 'Love Story' Muhabbat isko kahte Hain'


A Lovely Hindi 'Love Story' Muhabbat isko kahte Hain'


A Lovely Hindi 'Love Story' Muhabbat isko kahte Hain'

एक बार एक लड़का और एक लड़की Facebook पर फ्रेंड बने दोनों के फ्रेंड सिप की खास  बात ये थी 
कि लड़की ने तो लड़के को देखा देखा हुआ था , पर  लड़के ने कभी भी लड़की को नहीं देखा था ,दोनों एकही सहर
में रहते थे पर कभी इन दोनों की मुलाकात नहीं हुई थी बस ऑनलाइन ही फ्रेंड-सिप थी
धीरे धीरे दोनों में प्यार हो गया जैसा की Boy& Girl में हो जाता है 
दोनों एक दोसरे से बहुत मोहब्बत करते थे रोज घंटों घंटों तक Chatting होती थी,

फिर दोनों ने सोंचा अब इस प्यार को कोई शकल भी देनी चाहिए . तो दोनों नें मिलने का फैसला किया. दोनों ने तय किया कल शाम को चार बजे पार्क में मिलेंगे, लड़के ने पुचा मैं तुम्हें कैसे पहचानूँगा? तो लड़की ने कहा की मैं पिंक ड्रेस में आउंगी और मेरे हाथ में एक सफ़ेद फूल होगा
Read this Love Story


लड़का अगले दिन शाम को बहुत ख़ुशी ख़ुशी उस लड़की से मिलने गया, वहां पहुँच कर उसने जो देखा तो वो चौंक गया वहां एक मोटी और  बदसूरत औरत कड़ी थी पिंक ड्रेस में जिसके हाथ में एक सफ़ेद गुलाब था 

उम्र भी उसकी लड़के से ज्यादा थी, लेकिन लड़के नी वो सभी  प्यार भरी बातें याद की  और आगे बढ़ कर उस औरत के पास जा कर बोला  I Love You मैं ही तुम्हारा वो फ्रेंड हूँ जिस से मिलने तुम यहाँ आई हो,

A Lovely Hindi 'Love Story' Muhabbat isko kahte Hain'

ये सुनकर औरत ने मुस्कुरा कर कर कहा मैं वो नहीं हूँ जिस से तुम मिलने आए हो तुम्हारी Girl Friend तो उधर पेड़ के निचे खड़ी है फिर उस औरत ने उस लड़की को  आवाज़ देकर बुलाया लड़की ने आते ही पूछा कि क्या तुम इतना ही प्यार करते  जिसे तुमने चाहा अगर वो ये औरत होती?

जवाब उस औरत ने  दिया कि हाँ , इस लड़के ने दिखा दिया की ये सच्चा प्यार करता है है तुमसे वरना ये मुझे देख कर यहाँ से वापस भी जा सकता था. क्यों की मैं तो इसे पहचानती नहीं थी.

A Lovely Hindi 'Love Story' Muhabbat isko kahte Hain'


लड़के ने भी कहा कि मैंने तुमसे मोहब्बत की है, तुम्हें अपने ख्वाबों में संजोया  है हर पल तुम्हारी बातों की मीठी मीठी बातों की खुशबु महसूस की है ... और इस सब में तुम्हारी कोई तस्वीर तो नहीं थी मैं  तो बस ये जनता  हूँ की मैंने तो तुमसे प्यार किया है  तो किया है..... चाहे जो भी हो
लड़की ये सब सुनकर उस लड़के के गले लग गई उसकी आँखों से आंसू बह रहे थे  
क्यों की उसे एक सच्चा प्यार करने वाला साथी मिल गया था|

सही है है न दोस्तों :  Muhabbat isko kahte Hain'
Read More

कुर्बान जाऊं उस दर्द पे-जिस दर्द का इलाज तुम हो| Turn of Love' Love Shayari


"बस ताल्लुकात ही नहीं रहे तुझसे.. 
मोहब्बत तुझसे तो आज भी करते है

"तलब उठती है बार बार तेरे दीदार की, 
ना जाने देखते देखते कब तुम लत बन गये
Read More

Wednesday, March 14, 2018

जिसको भी चाहते हे वोह बेवफा हो जाते हे | Turn of Love, Bewafai Shayari

Turn of Love, Bewafai Shayari

Turn of Love, Bewafai Shayari



Turn of Love, Bewafai Shayari


मौत मांगते हैं तो जिंदगी खफा हो जाती है 
ज़हर लेते हैं तो वो भी दवा हो जाती है
तूहीबता ऐ मेरे दोस्त क्या करूँ 
जिसको भी चाहते हैं वो बेवफा हो जाते हैं
Read More